Police Bharti: पुलिस विभाग में निकली हैं 1,360 पदों पर भर्तियां, बढ़ गई आवेदन…

0
Police Bharti: पुलिस विभाग में निकली हैं 1,360 पदों पर भर्तियां, बढ़ गई आवेदन…
Police Bharti: पुलिस विभाग में निकली हैं 1,360 पदों पर भर्तियां, बढ़ गई आवेदन करने की डेट

ओडिशा पुलिस ने बढ़ाई आवेदन की लास्ट डेटImage Credit source: Getty Images

अगर आप भी सरकारी नौकरी की चाह रखते हैं और उसमें भी पुलिस विभाग में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है. ओडिशा पुलिस ने बंपर वैकेंसी निकाली है, जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं और सबसे खास बात कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट भी अब बढ़ा दी गई है. अब उम्मीदवार ओडिशा पुलिस में सिपाही/कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए 30 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं. विभाग ने कुल 1,360 पदों पर भर्तियां निकाली हैं.

ओडिशा राज्य चयन बोर्ड ने इस संबंध में एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि पूजा की छुट्टियों को देखते हुए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ाई गई है. बोर्ड ने कहा कि रजिस्ट्रेशन विंडो बंद होने के बाद एडिट/करेक्शन विंडो खुलेगी, जिसकी डिटेल बाद में साझा की जाएगी.

हिलाएं नहीं कर सकतीं आवेदन

उम्मीदवार ध्यान दें कि इस भर्ती के लिए महिलाएं, ट्रांसजेंडर और बेंचमार्क विकलांगता वाले व्यक्ति (PwBD) आवेदन करने के पात्र नहीं हैं. चयन बोर्ड ने ये भी बताया है कि एक अभ्यर्थी सिर्फ एक ही बटालियन के तहत आवेदन कर सकता है और बाद में उस विकल्प को बदला नहीं जा सकता. इसलिए सोच समझ कर ही विकल्प का चयन करें.

ये भी पढ़ें

Odisha Police Constable Recruitment 2024 Official Notification

Odisha Police Constable Recruitment 2024: पात्रता मानदंड क्या हैं?

उम्र सीमा- ओडिशा पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए अभ्यर्थियों की उम्र 1 जनवरी 2024 को कम से कम 18 साल और अधिकतम 23 साल होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए ऊपरी उम्र सीमा में छूट दी गई है.

शैक्षणिक योग्यता- कांस्टेबल/सिपाही पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास 10वीं या इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए और सबसे जरूरी बात कि उनकी मैट्रिकुलेशन परीक्षा में ओडिया एक विषय होना चाहिए.

नागरिकता- आवेदन करना वाला अभ्यर्थी भारत का नागरिक होने चाहिए, उसका चरित्र अच्छा होना चाहिए और उसका स्वास्थ्य अच्छा होना चाहिए. उसमें किसी भी तरह का शारीरिक दोष और विकृतियां नहीं होनी चाहिए. इसके अलावा आवेदक के पास एक से अधिक जीवित जीवनसाथी नहीं होना चाहिए. वहीं, आवेदकों को ओडिया भाषा में बोलने, लिखने और पढ़ने में सक्षम भी होना चाहिए.

Odisha Police Constable Vacancy 2024: चयन प्रक्रिया क्या है?

ओडिशा पुलिस में सिपाही/कांस्टेबल भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन चार चरणों में किया जाएगा, जिसमें पहला कंप्यूटर आधारित परीक्षा, शारीरिक मापदंड और शारीरिक दक्षता परीक्षण, ड्राइविंग टेस्ट और मेडिकल टेस्ट शामिल हैं.

भर्ती परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसके लिए 100 अंक मिलेंगे. परीक्षा की अवधि दो घंटे होगी. प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप और बहुविकल्पीय होंगे और सबसे जरूरी बात कि परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी. इसलिए अभ्यर्थी सोच समझ कर ही प्रश्नों के उत्तर देंगे.

अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ओडिशा पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट odishapolice.gov.in देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें:बिना लिखित परीक्षा रेलवे में मिलेगी सरकारी नौकरी, सैलरी 2 लाख रुपये तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आलिया-रणबीर के 35 करोड़ वाले घर में है सिंपल सा किचन, वायरल हुई अनदेखी तस्वीर – भारत संपर्क| जबलपुर: हरदा पटाखा फैक्ट्री विस्फोट मामले में HC का बड़ा फैसला, मुआवजा देने… – भारत संपर्क| ICC को मेरे पांव धोकर पीना चाहिए… सबसे तेज गेंद के रिकॉर्ड पर ये क्या बोल… – भारत संपर्क| सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर वरिष्ठजनों का हुआ सम्मान — भारत संपर्क| कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी लोगों की समस्याएं, दो दिव्यांगों…- भारत संपर्क