नशे के लिए उकसाने वालों पर भी अब होगी सख़्त कार्रवाई, पुलिस…- भारत संपर्क



बिलासपुर। अब सिर्फ नशा करने वाले ही नहीं, बल्कि नशे का सामान उपलब्ध कराने वाले और युवाओं को अपराध की ओर धकेलने वाले लोगों पर भी पुलिस सख़्त कार्रवाई करेगी। बिलासपुर पुलिस ने साफ कर दिया है कि ऐसे लोग भी अपराध के जिम्मेदार माने जाएंगे और उन्हें जेल भेजा जाएगा।
पुलिस जांच में सामने आया है कि नशा बेचने वाले पहले युवाओं को इसकी लत लगाते हैं और बाद में उनसे भारी रकम की मांग करते हैं। जब युवक पैसे नहीं दे पाते तो उन पर दबाव बनाकर चोरी, लूट और दूसरे अपराधों की ओर धकेल दिया जाता है। यही वजह है कि समाज में गंभीर वारदातें बढ़ रही हैं।
इसी सिलसिले में तारबाहर पुलिस ने सरकंडा के बंगालीपारा निवासी राहुल को गिरफ्तार किया है। उस पर भारतीय न्याय संहिता 2023 (BNS) की धारा 49 के तहत “दुष्प्रेरणा” का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि राहुल युवाओं को नशे का सामान उपलब्ध कराता था। उससे पूछताछ जारी है और पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा।
गौरतलब है कि 25 अगस्त की रात तितली चौक मार्ग पर तीन युवकों ने नशे की हालत में विवाद के दौरान शहडोल निवासी समीर यादव पर चाकू से हमला कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। जांच के दौरान ही राहुल का नाम सामने आया, जिसके बाद उस पर भी कड़ी कार्रवाई की गई है।