कलिंगा कंपनी से मारपीट, वीडियो वायरल होने के बाद, पुलिस ने…- भारत संपर्क

0

कलिंगा कंपनी से मारपीट, वीडियो वायरल होने के बाद, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार, भेजे गए  जेल

कोरबा। एसईसीएल की मानिकपुर खदान की एक ठेका कंपनी के कार्यालय में घुसकर कंपनी के ही चालकों ने जमकर हंगामा किया गया था। बताया जा रहा हैं कि अधिकारियों को पीट-पीट कर बेहोश कर दिया गया था। कार्यालय के सामान में तोड़फोड़ करने का भी आरोप हैं।वही इन आरोपियों के अतिरिक्त वीडियो में जिन-जिन लोगों की हरकतें कैद है उन लोगों के विरुद्ध भी पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी। प्रार्थी की रिपोर्ट पर मानिकपुर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 353/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 296, 351(2), 115(2), 324(4), 3(5) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया था। वही इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आलोक कुमार पटेल पिता धन सिंह पटेल उम्र-37 वर्ष सा० भिलाईखूर्द कमांक 1 थाना उरगा जिला कोरबा, विजय कुमार यादव पिता जैतराम यादव उम्र-39 वर्ष सा० सा० भिलाईखुर्द कमांक 1 थाना उरगा जिला कोरबा, उदय प्रसाद पटेल पिता सूरज बली पटेल उम्र- 30 वर्ष सा० सा० भिलाईखूर्द कमांक 1 थाना उरगा जिला कोरबा, सुरेश पटेल उर्फ मोटू पिता बाबूलाल पटेल उम्र-30 वर्ष सा० सा० भिलाईखूर्द कमांक 1 थाना उरगा जिला कोरबा, को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘सैयारा’ में मोहित सूरी के ‘लाल’ शाद रंधावा का होना न होना बराबर, रोल निभाने में… – भारत संपर्क| चीन में पाक आर्मी चीफ की बेइज्जती! उप-राष्ट्रपति से मुलाकात के बीच किसनी उतरवाई टोपी? – भारत संपर्क| अलीगढ़ में प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से भूना, सांसद सतीश गौतम का था करीबी; … – भारत संपर्क| इस घर में सांपों का बसेरा, 3 दिन में निकले 60 कोबरा; स्नेक कैचर कर रहे…| ग्रामीण इलाकों को मिलेगा आपातकालीन स्वास्थ्य लाभ — भारत संपर्क