कोरी डेम में हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की सख्ती, शराब…- भारत संपर्क

0
कोरी डेम में हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की सख्ती, शराब…- भारत संपर्क






कोटा। पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश के चलते सभी बांध लबालब भर गए हैं और वेस्ट वियर चालू कर दिए गए हैं। पानी की खूबसूरत लहरों और झरनों को देखने बड़ी संख्या में पर्यटक कोरी डेम सहित आसपास के पिकनिक स्पॉट्स की ओर उमड़ रहे हैं। लेकिन कुछ मनचले युवक इस मौके पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने और वाहन से स्टंट करने में जुटे हैं, जिससे हादसों की आशंका बढ़ गई है। इसी को देखते हुए कोटा पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा (रा.पु.से.) और एसडीओपी कोटा श्रीमती नुपूर उपाध्याय (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में कोरी डेम में शराब पीकर वाहन चलाने एवं स्टंट करने वाले 16 युवकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत कार्रवाई की गई।

पुलिस ने बताया कि बरसात के मौसम में नदी-नालों में जलस्तर बढ़ने से डूबने की घटनाओं की आशंका बनी रहती है। इसके चलते ‘चेतना विरुद्ध नशा’ और ‘प्रहार’ अभियान के तहत विशेष अभियान चलाया गया। पुलिस ने कोरी डेम के आसपास लाउडस्पीकर से मुनादी कराते हुए स्थानीय गांवों और पर्यटकों को नदी के तेज बहाव में न जाने की चेतावनी दी। साथ ही, परिवारों से अपील की गई कि वे बच्चों को पानी के पास न जाने दें और शराब सेवन से दूर रहें।

इस कार्रवाई में निरीक्षक तोपसिंह नवरंग, उप निरीक्षक मीना ठाकुर, सहायक उप निरीक्षक गोपाल प्रसाद खांडेकर, शिव कुमार साहू, चंद्र प्रकाश पांडेय एवं पूरे थाना स्टाफ की विशेष भूमिका रही।

कोटा पुलिस ने साफ किया है कि बांधों और पिकनिक स्पॉट्स पर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। पर्यटकों से नियमों का पालन करने और अपनी सुरक्षा का ध्यान रखने की अपील की गई है।


Post Views: 1



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एनिमल छोड़िए…7 साल पहले ही थिएटर्स में रणबीर कपूर के नाम का आया था तूफान,… – भारत संपर्क| कोरी डेम में हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की सख्ती, शराब…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगेंगे 400 नए…- भारत संपर्क| OMG! एक बच्चे की स्कूल फीस 12 लाख… जानकर दंग रह जाएंगे मा-बाप की कमाई| सचिव की ग्राम पंचायत सचिव ने हत्या कर शव में लगाई आग, अंधे…- भारत संपर्क