निजी जमीन से मुरुम चोरी, विरोध करने पर धमकी, पुलिस ने…- भारत संपर्क

बिलासपुर। तिफरा सेक्टर-डी में निजी भूमि से मुरुम चोरी का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि रामा वर्ल्ड कंपनी के लोग नगर निगम की आड़ में उनकी जमीन से अवैध रूप से मुरुम निकालकर ले जा रहे थे। जब परिवार ने इसका विरोध किया, तो उन्हें धमकाया गया और अभद्र व्यवहार किया गया।

112 पर कॉल के बाद हरकत में आई पुलिस
पीड़ित अजीत कुमार वर्मा के मुताबिक, उनकी पारिवारिक भूमि से बिना अनुमति के मुरुम निकाला जा रहा था। जब गौतम बाई वर्मा, सविता वर्मा और आरती वर्मा ने विरोध किया, तो जेसीबी ऑपरेटर और अन्य लोगों ने धमकाने की कोशिश की। इस पर पीड़ित परिवार ने डायल 112 पर सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एक ट्रक (GG 10 AW 3916) व जेसीबी (CG 10 B 9205) को जब्त कर लिया। दोनों वाहनों को थाना सिरगिट्टी के हवाले कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
स्थानीय लोगों में आक्रोश, निष्पक्ष जांच की मांग

स्थानीय लोगों और पीड़ित परिवार ने वाहन चालकों को मौके पर ही पकड़ लिया था। पीड़ित परिवार का आरोप है कि रामा वर्ल्ड कंपनी के मालिक और ठेकेदार क्षेत्र में प्रभावशाली हैं, जिससे आम नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
परिजनों का कहना है कि सुबह जब वे अपनी भूमि पर पहुंचे, तो वहां से पहले से रखा मुरुम गायब था। जब उन्होंने पूछताछ की, तो जेसीबी चालक ने बताया कि उसे रामा वर्ल्ड के निर्देश पर भेजा गया था।
पुलिस कर रही जांच, दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है। पीड़ितों ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
Post Views: 8