नशे में धुत कार चालक पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, एयरगन भी…- भारत संपर्क




बिलासपुर। जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बिलासपुर पुलिस लगातार रात्रि में चौक-चौराहों पर वाहनों की जांच कर रही है। इसी क्रम में 20 जुलाई 2025 की रात महाराणा प्रताप चौक पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने नशे में धुत एक कार चालक को पकड़ा।
पुलिस ने रायपुर मार्ग से आ रही काले रंग की XUV 700 (सीजी 10 बीयू 2504) को रोककर चालक की ब्रेथएनालाईजर मशीन से जांच की, जिसमें चालक के शराब पीकर वाहन चलाने की पुष्टि हुई। चालक की पहचान अर्चित केडिया (उम्र 19 वर्ष), निवासी रामावॉर्ड कॉलोनी, रायपुर रोड, बिलासपुर के रूप में हुई।

चेकिंग के दौरान आरोपी के कमर में छुपाकर रखी गई पिस्टल जैसी एयरगन भी बरामद की गई, जिसे बीएनएनएस की धारा 106 के तहत जब्त किया गया। वहीं, मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत शराब पीकर वाहन चलाने के अपराध में माननीय न्यायालय में पेश कर 10,000 रुपये का जुर्माना कराया गया। इसके साथ ही प्रतिबंधक कार्रवाई भी की गई।
यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशन में की गई। पुलिस ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए शहर में आने-जाने वाले वाहनों की नियमित चेकिंग जारी रहेगी।
Post Views: 8