अपनी ही मां पर चाकू से जान लेवा हमला करने वाले कपूत को पुलिस…- भारत संपर्क

0
अपनी ही मां पर चाकू से जान लेवा हमला करने वाले कपूत को पुलिस…- भारत संपर्क

आम धारणा यह है कि सास और बहू की नई पटती लेकिन बिलासपुर में इसे उलट ही एक मामला आया है, जहां पति अपनी पत्नी से झगड़ा कर रहा था तो बहू के पक्ष में मां ने बीच बचाव का प्रयास किया, जिससे गुस्साए बेटे ने मां पर ही चाकू से जान लेवा हमला कर दिया। पुलिस ने अपनी ही मां पर चाकू से हमला करने वाले कपूत को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना 26 जनवरी की है। दोपहर करीब 3:30 बजे कुम्हारपारा कर्बला में रहने वाला राजा अहिरवार अपनी पत्नी से किसी बात पर झगड़ा कर रहा था। उन्हें झगड़ा करते देखा राजा की मां ने बीच बचाव का प्रयास किया तो इससे राजा अहिरवार का पारा चढ़ गया और उसने कहा कि मैं अपनी पत्नी से झगड़ा करूं या उसे मारूं, तुम मेरे मामले में पड़ने वाली कौन होते हो। इस बात से राजा अहिरवार इतना गुस्सा हो गया कि उसने अपने ही मां पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे उसकी मां की छाती, पेट और कई जगह गंभीर चोटे आई । अगर घर के अन्य सदस्य बीच बचाव नहीं करते तो निश्चित ही राजा अहिरवार अपनी मां की जान ही ले लेता। इस मामले में पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर राजा अहिरवार उम्र 28 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से चाकू भी बरामद किया गया है, जिसे जेल भेज दिया गया है।


Post Views: 10

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिलासपुर सेंट्रल जेल में बंदी की संदिग्ध मौत, परिजनों ने…- भारत संपर्क| जून में घूम सकते हैं राजस्थान की ये जगह, सुहावने मौसम का मिलेगा मजा| Viral Video: देसी ‘चाची’ ने भिड़ाया ऐसा जुगाड़, प्याज भी कट जाएगा और आंसू भी नहीं…| RBSE Rajasthan Board 10th,12th Results 2025 Live: राजस्थान बोर्ड 10वीं-12वीं…| ऑनलाइन मंगवाते हैं खाना? Jio दे रहा 600 रुपए बचाने का मौका, ऐसे उठाएं फायदा – भारत संपर्क