सरेराह तलवार लहरा कर दहशत फैलाने वाले बदमाश को पुलिस ने किया…- भारत संपर्क

0
सरेराह तलवार लहरा कर दहशत फैलाने वाले बदमाश को पुलिस ने किया…- भारत संपर्क




सरेराह तलवार लहरा कर दहशत फैलाने वाले बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार – S Bharat News























तालापारा की गिनती शहर के उन हिस्सों में होती है जिसकी भागीदारी अपराध और अपराधी में सर्वाधिक है। इसी क्षेत्र में एक बार फिर से तलवार लहरा कर दहशत फैलाने वाले आरोपी को सिविल लाइन पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस को सूचना मिली थी कि तैयबा चौक तालापारा में मुदस्सिर उर्फ मुसाफिर उर्फ राजा अहमद नाम का बदमाश तलवार लेकर सार्वजनिक स्थान पर आते जाते लोगों को डरा धमका रहा है। एसपी को सूचित कर पुलिस की एक टीम उसे पकड़ने पहुंची तो देखा कि बदमाश तलवार लेकर हंगामा मचा रहा है। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर मुश्किल से राजा अहमद को पकड़ा। पुलिस ने उसके खिलाफ 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘ज्यादा पैसे वालों को हो जाती है दसों बीमारी… योगी के चिकित्सा शिक्षा मंत… – भारत संपर्क| मुंबई में बिहार की 12 साल की तृषा का कमाल, नृत्य प्रतियोगिता ‘अंतरंगा’ में…| गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आपराधिक कानूनों पर…- भारत संपर्क| PSEB 10th Result 2025: जल्द होंगे नतीजे जारी, जान लें चेक करने के तरीके| गर्मियों में एक महीना रोज सूर्य नमस्कार करने से शरीर में क्या होता है?