ऑस्ट्रेलिया: चाकूबाजी करने वाले 16 साल के लड़के का पुलिस ने किया एनकाउंटर, दी हैरान… – भारत संपर्क

0
ऑस्ट्रेलिया: चाकूबाजी करने वाले 16 साल के लड़के का पुलिस ने किया एनकाउंटर, दी हैरान… – भारत संपर्क
ऑस्ट्रेलिया: चाकूबाजी करने वाले 16 साल के लड़के का पुलिस ने किया एनकाउंटर, दी हैरान करने वाली जानकारी

आस्ट्रेलियाई पुलिस

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की राजधानी पर्थ में हाल ही में एक दिल दहला देने वाला वाकया सामने आया है, जहां ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने एक व्यक्ति पर चाकू से हमला करने वाले लड़के की गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना रविवार को हुई. आस्ट्रेलियाई अधिकारियों का कहना है कि यह घटना आतंकवाद का संकेत देता है.

इस घटना के बाद से अधिकारियों ने बताया कि लड़के की उम्र महज 16 साल की थी और उसे हमले के समय उसके पास से कई सारे चाकू पाए गए. पुलिस ने बताया कि उसे ऑनलाइन माध्यमों से कट्टरपंथी बनाया गया था. उन्होंने बताया कि हमले से पहले उस लड़के के फोन पर स्थानीय मुस्लिम समुदाय से जुड़े हुए सदस्यों का कॉल आया था. यह कॉल शनिवार की रात में आया था.

आतंकवाद से मिलता-जुलता है यह मामला

पुलिस ने बताया कि यह घटना ऑस्ट्रेलिया के विलेटन शहर के बाहरी क्षेत्र में हुए हमले से मिलता-जुलता है. हालांकि इस घटना को अभी तक आतंकवाद एक्ट घोषित नहीं किया गया है. वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के प्रीमियर रोजर कुक ने पर्थ में हुए एक न्यूज कॉन्फ्रेंस में कहा कि इस स्तर पर यह पता चलता है कि यह पूरी कार्रवाई उसने अकेले की है. पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति के बारे में बात करते हुए कहा कि उसके पीठ में चाकू से हमला किया गया था, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, फिलहाल उसकी हालत स्थिर है.

ये भी पढ़ें

बिशप की हत्या के बाद हुई ये घटना

आस्ट्रेलियाई पुलिस ने कहा कि यह घटना पिछले महीने हुई घटना के बाद की गई है, जिसमें 15 अप्रैल को सिडनी में लाइव-स्ट्रीम में धर्मोपदेश देने के दौरान एक असीरियन ईसाई बिशप की चाकू मारकर हत्या की गई थी, जिसके बाद से कुछ लड़कों पर आतंकवाद से संबंधित अपराधों का आरोप लगाया गया था. इससे पहला सिडनी के समुद्र तटीय इलाके बौंडी में चाकू मारकर 6 लोगों की हत्या कर दी गई थी. फेडरल गवर्नमेंट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया में बंदूक और चाकू अपराध दुर्लभ है, जो लगातार दुनिया के सबसे सुरक्षित देशों में से एक है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नशे पर अंकुश लगाएगी रक्षा समिति, शराबबंदी के लिए दीपका पुलिस…- भारत संपर्क| Viral Video: बंदर को भगाने में बंदे को लगा 11000V का झटका, फिर हुआ ऐसा चमत्कार, जिसकी…| Honey Singh: सड़क पर बैठे गरीब बच्चों के लिए हनी सिंह ने रोक दी गाड़ी, बाहर… – भारत संपर्क| Sarangarh News: पिता की अंतिम इच्छा; बेटी निभाए अंतिम संस्कार, सारंगढ़ की बेटी बनी… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 5 मैचों में सिर्फ 64 रन… पाकिस्तान के खिलाफ कभी नहीं चलता ये भारतीय बल्ले… – भारत संपर्क