शराब दुकान में लूट करने वाले आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस- भारत संपर्क

0

शराब दुकान में लूट करने वाले आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

कोरबा। तीन दिन पहले पाली स्थित देशी-विदेशी शराब दुकान में सेल्समेन से 2 लाख 93 हजार की लूट के मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। नकाबपोशों के द्वारा हथियार दिखाकर रूपए लूटने की बात पीडि़त पक्ष की ओर से कही गई है। कई बिंदुओं के आधार पर प्रकरण की जांच पुलिस की ओर से की जा रही है। बुधवार की रात्रि को दुकान बंद होने से कुछ मिनट पहले नकाबपोश शराब दुकान में पहुंचे थे। दुकान के कर्मियों ने सामान्य तौर पर यही समझा कि वे लोग ग्राहक होंगे लेकिन उनका यह समझना भूल साबित हुई। कथित ग्राहकों ने हथियार दिखाकर नगदी रकम लूट ली और फरार हो गए। आबकारी विभाग की ओर से सुरक्षा के लिए यहां लगाए गए सीसीटीवी कैमरे में आरोपियों की हरकत कैद हुई है। सीसीटीवी फुटेज को गंभीरता से जांचा-परखा जा रहा है। इसके अलावा अलग-अलग रास्तों पर लगे कैमरे की पड़ताल भी की जा रही है कि वहां से आने-जाने के दौरान उनके बारे में बेहतर अपडेट प्राप्त हो सके। मालूम हुआ है कि शराब दुकान में लूट की घटना को जिस अंदाज में किया गया है उससे मिलती-जुलती घटनाएं कोरबा और आसपास में पहले हो चुकी है। पुलिस की मानें तो साइबर सेल के साथ-साथ दूसरे एक्सपर्ट की सहायता इस मामले की जड़ तक पहुंचने के लिए ली जा रही है। वरिष्ठ अधिकारियों का बराबर मार्गदर्शन भी लिया जा रहा है ताकि इस चुनौती से निपटा जा सके। पुलिस ने बताया कि कई बिंदुओं के आधार पर टीमें काम कर रही है और कोई भी अपडेट होने पर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट कर रही है। पुलिस को भरोसा है कि अलग-अलग स्तर पर जारी जांच के नतीजे सकारात्मक हो सकते हैं। इससे पहले इसी अंदाज में भाठापारा गोपालपुर की शराब दुकान में डेढ़ लाख की लूट को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने कई हजार सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की थी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

43 साल बाद कैदी ‘आजाद’… 103 साल की उम्र में खुले में सांस ली, क्या था लखन… – भारत संपर्क| बिहार की जंग में छोटे दल क्या करेंगे बड़ा धमाल, खोलेंगे सिर्फ खाता या…| अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों पर बिलासपुर पुलिस की बड़ी…- भारत संपर्क| Skin Care Tips : गर्मी में इस हरे पत्ते से निखर जाएगा चेहरा, बस ऐसे करें…| RCB के बॉलर ने दिग्गज बल्लेबाजों को नचाया, IPL में आने से पहले दी खतरनाक वॉ… – भारत संपर्क