Apple AirPods से पुलिस ने ढूंढ निकाली 5 करोड़ की Ferrari कार, ऐसे हत्थे चढ़ा चोर – भारत संपर्क

0
Apple AirPods से पुलिस ने ढूंढ निकाली 5 करोड़ की Ferrari कार, ऐसे हत्थे चढ़ा चोर – भारत संपर्क
Apple AirPods से पुलिस ने ढूंढ निकाली 5 करोड़ की Ferrari कार, ऐसे हत्थे चढ़ा चोर

Airpods की मदद से ढूंढ निकाली चोरी हुई फेरारी कार.Image Credit source: Apple/Ferrari

How to find stolen car: कभी-कभी एपल के आईफोन, एपल वॉच और एयरटैग जैसे प्रोडक्ट्स लोगों के लिए फरिश्ता बनकर आते हैं. दुनिया भर से खबरें आती हैं कि एपल प्रोडक्ट्स की मदद से कई केस सुलझा लिए. अब इस फेहरिस्त में एपल एयरपॉड्स का नाम भी शामिल हो गया है. हाल ही में एयरपॉड्स के जरिए पुलिस को 4.8 करोड़ की फेरारी कार ढूंढने में कामयाबी हासिल हुई है. 12,900 रुपये की शुरुआती कीमत वाले एयरपॉड्स से फेरारी कार की लोकेशन का पता लगाया गया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका में सितंबर महीने में एक चोर ने 4.8 करोड़ रुपये की लग्जरी फेरारी कार को चुरा लिया. पुलिस ने इस कार को आसानी से पकड़ लिया, क्योंकि कार मालिक के एयरपॉड्स कार में ही रह गए थे. एपल के ज्यादातर प्रोडक्ट्स लोकेशन ट्रैकिंग एबिलिटी के साथ आते हैं, इसमें एयरपॉड्स भी शामिल हैं.

AirPods से ढूंढी चोरी हुई फेरारी

एपल के प्रोडक्ट्स कंपनी के फाइंड माई ऐप की ट्रैकिंग सपोर्ट के साथ आते हैं. इस फीचर से ही पुलिस को फेरारी कार की लोकेशन का पता लगाने में मदद मिली. जब एपल की फाइंड माई डिवाइस ऐप से एयरपॉड्स को ट्रैक करने की कोशिश की गई है, तो चोरी हुई फेरारी की लोकेशन अपने आप पता चल गई.

ये भी पढ़ें

एपल की ऐप से ट्रैक हुई लोकेशन

फेरारी कार को ढूंढने के लिए पुलिस काफी कोशिश कर रही थी. जब एपल फाइंड माई डिवाइस ऐप से ट्रैकिंग कंफर्म हुई तो कार कनेक्टिकट में वाटरबरी की साउथ मेन स्ट्रीट के गैस स्टेशन के पास मिली. पुलिस अधिकारी ने जैसे ही कार के पास पहुंचे, चोर वहां से भाग गया. लेकिन कार में चोर का आईफोन रह गया. इससे पुलिस ने चोर की पहचान कर ली.

iPhone से पकड़ा गया चोर

आईफोन की मदद से पुलिस को पता चला कि फेरारी कार चुराने वाला शख्स डायन शोंटेन है, जो 22 साल का है. यह चोर आदतन अपराधी है और हाल ही में चोरी के आरोप में गिरफ्तार हुआ था.

इस केस को सुलझाने में एपल के दो प्रोडक्ट्स ने पुलिस की मदद की. अगर एयरपॉड्स न होते तो फेरारी की लोकेशन का पता नहीं चलता. इसी तरह आईफोन न होता है, तो चोर की पहचान नहीं हो पाती, और वो गिरफ्तारी से बच जाता.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आज ओलम्पिक और पैरालम्पिक पदक विजेताओं को सम्मानित करेंगे CM मोहन यादव – भारत संपर्क| महात्मा गांधी की वजह से भारतीय क्रिकेट में आई थी ये क्रांति, रणजी ट्रॉफी के… – भारत संपर्क| नर्सरी टीचर्स के इस VIDEO पर क्यों मचा है हंगामा? आ रहे ऐसे कमेंट, लोग बोले- ‘रियल…| सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में निकली वैकेंसी, ग्रेजुएट करें अप्लाई, सैलरी 40 हजार…| गांधी जयंती पर CM मोहन यादव देंगे विकास की सौगात, सफाई मित्रों के खाते में … – भारत संपर्क