पुलिस ने इस साल अब तक 130 गुमशुदा लोगों को किया बरामद- भारत संपर्क

0



पुलिस ने इस साल अब तक 130 गुमशुदा लोगों को किया बरामद

कोरबा। पुलिस द्वारा गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश के लिए अभियान चलाया जा रहा है। किए जा रहे सतत एवं संवेदनशील प्रयासों के अंतर्गत इस साल अब तक कुल 130 गुमशुदा व्यक्तियों को सकुशल बरामद किया गया है। बरामद किए गए व्यक्तियों में 12 बालक, 29 बालिकाएं,41 पुरुष, 58 महिलाएं शामिल है। पुलिस द्वारा बरामद सभी व्यक्तियों को परिजनों के सुपुर्द किया गया है। इस कार्य में जिले के समस्त पुलिस थानों की सक्रिय भागीदारी रही है। पुलिस अधीक्षक द्वारा नागरिकों से अपील की गई है कि यदि कोई व्यक्ति लापता होता है तो उसकी सूचना शीघ्र निकटतम थाना को दें, जिससे त्वरित कार्यवाही की जा सके। एस पी ने कहा कि कोरबा पुलिस आमजन की सुरक्षा एवं सेवा के लिए सतत रूप से प्रतिबद्ध है।

Loading






Previous articleबालको के कॉरपोरेट अफेयर्स हेड अवतार सिंह ने दिया इस्तीफा

Arvind Rathore


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय बिरहोर के लोगों से…- भारत संपर्क| 30 हजार प्रपोजल ठुकराने वाला सुपरस्टार, पत्नी से 14 साल बाद लिया तलाक, अब 12 साल… – भारत संपर्क| SP का बेटा बना IPS, सचिन ने कहा- अब पापा की तरह मैं भी पहनूंगा वर्दी, UPSC में…| Rishabh Pant Batting order: ऋषभ पंत 7वें नंबर पर बैटिंग करने क्यों आए, ये ह… – भारत संपर्क| अंबेडकर स्टेडियम मरम्मत कार्य के कारण अस्थायी रूप से रहेगा…- भारत संपर्क