शासकीय और अशासकीय शालाओं के शिक्षकों व कर्मचारियों के पुलिस…- भारत संपर्क

0

शासकीय और अशासकीय शालाओं के शिक्षकों व कर्मचारियों के पुलिस वेरिफिकेशन की मांग

कोरबा। मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए सभी निजी, शासकीय शालाओं और मदरसों में पढ़ाने वाले शिक्षकों और वहां काम करने वाले स्टाफ सहित समस्त कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन कराने का निर्णय लिया है। पुलिस वेरिफिकेशन में किसी के खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज पाए जाने पर उसे स्कूल से हटाने की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। कोरबा पैरेंट्स एसोसिएशन छात्र छात्राओं के हित में उठाए गए इस कदम का स्वागत किया है। शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा से मांग किया है कि छत्तीसगढ़ में भी सभी स्कूल, कालेज, मदरसों और शैक्षणिक संस्थानों में कार्यरत टीचिंग एवं नानटिचिंग स्टाफ का पुलिस वेरिफिकेशन कराया जाए। कोरबा सहित पूरे छत्तीसगढ़ में की ऐसी घटनाएं हो चुकी है, जिसमें स्कूल, कालेज में कार्यरत स्टाफ और शिक्षकों द्वारा छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार और यौन अपराधों की आरोप लगा है। अपराधिक किस्म के लोगों को स्कूल कालेज से दूर रखना जरूरी हो गया है। वर्तमान परिदृश्य में घट रही घटनाओं से पालकों में भय और असुरक्षा का माहौल बन गया है जिसे दूर करने के लिए मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग का निर्देश स्वागत योग्य है। छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग को भी इस दिशा में जरूरी कदम उठाना चाहिए और अपराधिक किस्म एवं नशा करने वाले कर्मचारियों को स्कूल कालेज से हटाने की कार्रवाई करें।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जिंदल फाउंडेशन ने विद्यार्थियों को बांटे कंप्यूटर शिक्षा प्रमाण पत्र – भारत संपर्क न्यूज़ …| Samsung Galaxy S24 FE Launch: AI फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ ये तगड़ा फोन, 7 सालों… – भारत संपर्क| ये 5 फिल्में इंडस्ट्री की खाली झोली 3000 करोड़ से भर देंगी! – भारत संपर्क| विकसित बुन्देलखंड जल्द, 27 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार… CM मोहन यादव का ऐ… – भारत संपर्क| *कलेक्टर डॉ. मित्तल ने बारिश की वजह से क्षतिग्रस्त पुल, पुलिया एवं रपटा की…- भारत संपर्क