शहर में यातायात व्यवस्था सुधार के लिए पुलिस का निरीक्षण…- भारत संपर्क

0
शहर में यातायात व्यवस्था सुधार के लिए पुलिस का निरीक्षण…- भारत संपर्क

बिलासपुर।
बढ़ती जनसंख्या घनत्व और वाहनों की बेतहाशा वृद्धि से शहर की सड़कों पर यातायात दबाव को कम करने और सुगम आवागमन सुनिश्चित करने के लिए बिलासपुर यातायात पुलिस ने विशेष निरीक्षण अभियान चलाया। शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रजनेश सिंह ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे और यातायात विभाग के अधिकारियों के साथ सरकंडा मार्ग के प्रमुख चौक, चौराहों और डिवाइडर कटिंग वाले स्थानों का दौरा किया।

इस दौरान एसएसपी ने सड़क पर बढ़ते दबाव की वजहों का जायजा लिया और रॉन्ग साइड वाहन चालन, अवैध पार्किंग व डिवाइडर में अनाधिकृत कटिंग पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि यातायात व्यवस्था में बाधा डालने वाले किसी भी वाहन चालक या दुकान संचालक को बख्शा नहीं जाएगा।

बारिश में बढ़ जाती है चुनौती
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बताया कि बरसात के मौसम में सड़क किनारे कीचड़ और पानी भराव से भी आवागमन में दिक्कतें बढ़ जाती हैं। ऐसे में क्विक रेस्पांस टीम (क्यूआरटी) को हर समय मुस्तैद रहने और किसी भी यातायात व्यवधान पर तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने के निर्देश दिए गए।

नो-पार्किंग और गलत दिशा में वाहन चालन पर सख्ती
पुलिस ने पाया कि कई वाहन चालक नो-पार्किंग क्षेत्रों में गाड़ियां खड़ी कर देते हैं या रॉन्ग साइड चलकर यातायात बाधित करते हैं, जिससे अनावश्यक जाम की स्थिति बनती है। इसे रोकने के लिए यातायात पुलिस ने ऐसे स्थानों पर जुर्माना शुल्क की जानकारी वाले बैनर लगाकर लोगों को चेताया।

डिवाइडर कटिंग और अवैध यू-टर्न पर कार्रवाई
निरीक्षण में यह भी सामने आया कि कई जगहों पर डिवाइडर में अतिरिक्त ओपनिंग होने से वाहन चालक अव्यवस्थित तरीके से यू-टर्न लेते हैं और रॉन्ग साइड चलने की आदत विकसित हो गई है। इस समस्या के समाधान के लिए पुलिस ने यू-टर्न के लिए वैध स्थान चिन्हित करने और अनाधिकृत कट बंद करने की योजना बनाई है।

दुकानदारों को भी चेतावनी
मुख्य मार्ग पर फुटपाथ और सड़क किनारे सामान फैलाने वाले दुकानदारों को भी माइक से अनाउंसमेंट कर सचेत किया गया। पुलिस ने स्पष्ट किया कि सड़क पर कब्जा कर यातायात बाधित करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

एसएसपी रजनेश सिंह ने कहा कि “शहर में सुगम, सुरक्षित और सुव्यवस्थित आवागमन हमारी प्राथमिकता है। नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी और सड़क पर अनावश्यक जाम की स्थिति बनने नहीं दी जाएगी।”

अगले चरण में पुलिस शहर के अन्य व्यस्ततम मार्गों का भी निरीक्षण कर सुधारात्मक कदम उठाएगी।


Post Views: 6

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शहर में आवारा कुत्तों को आतंक, खौफ में राहगीर-वाहन चालक, 18 दिन में 93 लोगों को काटा – भारत संपर्क न्यूज़ …| War 2: 400 करोड़ी ‘वॉर 2’ डूबी, तो इस शख्स के 700 करोड़ की लग जाएगी वाट! – भारत संपर्क| PCB ने लिया बड़ा फैसला, 13 नए खिलाड़ियों को दिया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट – भारत संपर्क| DDA Recruitment 2025: डीडीए में नौकरी का मौका, 65 हजार रुपये महीना मिलेगी सैलरी,…| रूसी तेल को दोबारा बेच रहा भारत, अरबों का कर रहा मुनाफा… ट्रंप के मंत्री का बड़ा… – भारत संपर्क