जंगल में लाश मिलने के मामले में पुलिस कर रही जांच, पीएम…- भारत संपर्क

0

जंगल में लाश मिलने के मामले में पुलिस कर रही जांच, पीएम रिपोर्ट से होगा मौत के कारणों का खुलासा

कोरबा। पखवाड़े भर पहले मायके से पति के साथ घर जाने के लिए निकली दंपती की लाश कटघोरा थाना क्षेत्र के गुरुमुड़ा जंगल में मिली है। दोनों के शव काले पड़ गए हैं। उनकी मौत कैसे हुई यह स्पष्ट नहीं है। मामले की जांच को लेकर पुलिस ने छानबीन शुरू की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण स्पष्ट होगा। घटना कटघोरा थानांतर्गत ग्राम गुरुमुड़ा जंगल की है। ग्राम पंचायत घरीपखना की रहने वाली आनंदकुंवर उम्र 55 वर्ष अपने पति चरण साय अगरिया उम्र 65 वर्ष के साथ ग्राम तिलईडांड पंडरीपानी जो कोरबा विकासखंड अंतर्गत लेमरू क्षेत्र में स्थित है के गांव में रहती थी। कुछ दिन पहले महिला के भाई का निधन हो गया था।आनंदकुंवर अपने पति चरणसाय के साथ भाई के दशगात्र में शामिल होने घरीपखना गई थी। 15 दिन पहले दंपती घरीपखना से अपने गांव तिलईडांड पंडरीपानी के लिए पैदल रवाना हुए थे लेकिन घर नहीं पहुंचे थे। परिवार के लोग उनकी पतासाजी कर रहे थे इस बीच घरीपखना से तिलईडांड की तरफ जाने वाले रास्ते पर गुरुमुड़ा के जंगल में एक दंपती की लाश मिली। लाश से आ रही बदबू पर आसपास के ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे तो उन्होंने मौके पर एक महिला और पुरुष को मृत अवस्था में देखा। दोनों के शव सड़-गल गए थे, शरीर का पूरा हिस्सा काला पड़ गया था। ग्रामीणों ने घटना की सूचना घरीपखना के सरपंच को दी। पुलिस को भी अवगत कराया गया। जंगल में एक साथ पति-पत्नी की लाश मिलन की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल के लिए रवाना हुई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूवीएस चौहान भी पहुंचे। जांच में मदद के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट को बुलाया गया। टीम ने काफी देर तक घटना स्थल के आसपास छानबीन की। मृतकों की पहचान आनंदकुंवर और उसके पति चरणसाय अगरिया से की गई। फोरेंसिक टीम को घटना स्थल से क्या मिला यह अभी टीम ने सार्वजनिक नहीं किया है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पकड़ी गई ड्रग्स तस्कर सरिता बाई, राजस्थान से मंगाती थी नशे का सामान; फिर इं… – भारत संपर्क| Raigarh: कल से अग्र समाज का महापर्व महाराज अग्रसेन जयंती का आगाज – भारत संपर्क न्यूज़ …| मिर्जापुर: सीट बढ़ाने की मांग कर रहे छात्रों को कुलपति ने कार से कुचला, 2 छ… – भारत संपर्क| TV9 Digital Bihar Baithak: ‘टीवी9 डिजिटल बिहार बैठक’ का आगाज आज, DyCM…| पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से 2027 तक 5 लाख हितग्राहियों…- भारत संपर्क