साइबर ठगी से बचने पुलिस ने जारी की एडवाइजरी,लगातार सामने आ…- भारत संपर्क
साइबर ठगी से बचने पुलिस ने जारी की एडवाइजरी,लगातार सामने आ रहे हैं साइबर स्कैम के मामले
कोरबा। कोरबा सहित प्रदेश के अलग-अलग जिलों से ठगी की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। ठगी के शिकार लोग थानों तक पहुंच रहे हैं। इस स्थिति में थानों में मामलों की संख्या तो बढ़ ही रही है लोगों को भी काफी आर्थिक नुकसान हो रहा है। उनकी गाढ़ी कमाई प्रलोभन भरे कॉल या जाने-अनजाने में की गई गलती से एक झटके में गुम हो जा रही है। इससे बचने के लिए पुलिस लोगों को जागरूक कर रही है। दिवाली से पहले पुलिस ने लोगों को फिर एक बार सतर्क रहने की सलाह दी है।त्योहारी सीजन में ठगराज सक्रिय है। नजर हटी दुर्घटना घटी की तर्ज पर बैंक खाता खाली करने की जुगत में ठगराज हैं। ठगी के बढ़ते मामलों के बीच पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है। लोगों को साइबर ठगी से बचने के लिए कहा गया है। इसके लिए कुछ जरूरी सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है। पुलिस ने कहा है कि हाल के दिनों में साइबर स्कैम के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ठगों का गिरोह लोगों को काफी नुकसान पहुंचा रहा है। गिरोह अनजान नंबर से मैसेज, कॉल या वीडियो कॉल करता है। पुलिस ने लोगों से ऐसे कॉल पर ध्यान नहीं देने के लिए कहा है और इसका जवाब नहीं देने की सलाह दी है। साथ ही पुलिस ने यह भी कहा है कि किसी के कॉल करने पर पैसे ट्रांसफर न करें। ठगों का गिरोह फर्जी नाम के जरिए इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। आजकल लोगों के मोबाइल फोन पर ठगों का गिरोह ओटीपी नंबर भी भेज देता है और इस नंबर के बारे में कॉल करके जानकारी लेता है। ओटीपी नंबर की जानकारी देने पर लोगों के खाते से पैसे निकल जाते हैं और लोग ठगी के शिकार हो जाते हैं। पुलिस ने यह भी बताया है कि ठगों का गिरोह कई बार घटना को अंजाम देने के लिए कॉल पर लोगों को डराता-धमकाता है। अगर ऐसा कोई करता है तो इस प्रकार के कॉल से डरने की जरूरत नहीं है। किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ अपनी निजी जानकारी साझा न करें। वित्तीय स्थिति और लेनदेन के बारे में भी कभी जानकारी न दें। मोबाइल फोन पर आने वाली अनजान नंबर के लिंक या प्रलोभन भरे मैसेज से सावधान रहें। पुलिस ने लोगों को किसी भी वेबसाइट पर कार्य करने से पहले उसकी विश्वसनियता का पता लगाने के लिए भी कहा है।