पचपेड़ी में अवैध कच्ची शराब पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 27…- भारत संपर्क

0
पचपेड़ी में अवैध कच्ची शराब पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 27…- भारत संपर्क






बिलासपुर। जिले में अवैध शराब कारोबार पर रोकथाम के लिए चलाए जा रहे ‘चेतना विरुद्ध नशा तथा प्रहार अभियान’ के तहत पचपेड़ी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ग्राम सोन में संचालित अवैध कच्ची महुआ शराब का भंडाफोड़ किया और मौके से 27 लीटर अवैध शराब जब्त की।

गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार आरोपी का नाम श्रीराम गोंड (53 वर्ष), पिता बाबूलाल गोंड, निवासी ग्राम सोन थाना पचपेड़ी है। आरोपी अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बनाकर बिक्री कर रहा था।

ऐसे हुई कार्रवाई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर जिले में अवैध शराब कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा एवं एसडीओपी मस्तूरी श्री लालचंद मोहल्ले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पचपेड़ी श्रवण कुमार ने एक विशेष टीम बनाई।

पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम सोन में श्रीराम गोंड अवैध कच्ची महुआ शराब की बिक्री कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और आरोपी के कब्जे से 27 लीटर कच्ची शराब जब्त की। आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर न्यायिक कार्यवाही के लिए कोर्ट में पेश किया गया।

कार्रवाई में पुलिस टीम का योगदान
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी श्रवण कुमार, सहायक उपनिरीक्षक ओंकार बंजारे, आरक्षक गजपाल जांगड़े, अरुण, विद्यासागर खटकर, प्रशांत महिलागे एवं महिला आरक्षक यशोदा का विशेष योगदान रहा।

पुलिस ने बताया कि अवैध शराब कारोबार के खिलाफ सख्त अभियान आगे भी जारी रहेगा और इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


Post Views: 1



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*ग्रामीणों की मांग पर सड़क निर्माण को मिली मंजूरी, सीएम कैंप कार्यालय बगिया…- भारत संपर्क| एक भारत श्रेष्ठ भारत में शामिल हुए बच्चे- भारत संपर्क| दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, युवक की मौत – मुआवजे की मांग…- भारत संपर्क| अहाता दुकानों पर नगर निगम का सर्जिकल स्ट्राइक,गंदगी करने और…- भारत संपर्क| जूटमिल पुलिस ने बिहार से लापता नाबालिग को बरामद किया, आरोपी गिरफ्तार – भारत संपर्क न्यूज़ …