पुलिस की शराब रेड कार्रवाई, 15 लीटर महुआ शराब सहित आरोपी गिरफ्तार – भारत संपर्क न्यूज़ …

रायगढ़, 19 अगस्त 2025: चक्रधरनगर पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ग्राम नावापाली बिंजकोट में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 15 लीटर महुआ शराब और एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल जब्त की है।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना प्रभारी अमित शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बिंजकोट केलो नदी पुल के पास घेराबंदी की और आरोपी सत्यनारायण चौहान (51) को पकड़ा।
आरोपी के पास से बरामद महुआ शराब की कीमत लगभग 3,000 रुपये बताई गई है, जबकि जब्त की गई मोटरसाइकिल की कीमत 48,000 रुपये है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) और 59(क) के तहत मामला दर्ज कर उसे रिमांड पर भेज दिया है।