वांटेड अपराधी पर पुलिस ने रखा 25 Paise का इनाम, पब्लिक बोली- ‘अब खुद ही सरेंडर कर…

0
वांटेड अपराधी पर पुलिस ने रखा 25 Paise का इनाम, पब्लिक बोली- ‘अब खुद ही सरेंडर कर…
वांटेड अपराधी पर पुलिस ने रखा 25 Paise का इनाम, पब्लिक बोली- 'अब खुद ही सरेंडर कर देगा चवन्नी छाप'

(सांकेतिक तस्वीर)Image Credit source: Meta AI

खूंखार अपराधी को दबोचने के लिए एक स्टेट की पुलिस ने उस पर इतना इनाम रख दिया कि मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. जब आप इनाम की रकम सुनेंगे, तो यकीन मानिए भौचक्के रह जाएंगे. राजस्थान की भरतपुर पुलिस ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में अपराधी पर 25 पैसे का इनाम रखा है. क्यों, हिल गए न दिमाग के तार? यह महज एक टाइपो था या कुछ और, आइए जानते हैं इसके बारे में. फिलहाल, भरतपुर पुलिस की इस पोस्ट पर मजेदार टिप्पणियों की बौछार हो गई है. लोग कह रहे हैं कि बदमाश से यह दुख सहा नहीं जाएगा और वो खुद चलकर सरेंडर कर देगा.

@BharatpurPolice एक्स हैंडल से भरतपुर पुलिस ने 15 नवंबर को एक ट्वीट किया, जो सुर्खियों का हिस्सा बन गया. दरअसल, भरतपुर के लखनपुर थाने में खूबीराम जाट नाम के एक शख्स के खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज हैं. पुलिस ने सोशल मीडिया एक्स पर माई निवासी खूबीराम का फोटो जारी कर बताया कि ये आदमी वांटेड है. लेकिन जब लोगों की नजर इनामी रकम पर पड़ी, तो वे सोच में पड़ गए. क्योंकि, पुलिस ने केवल 25 पैसे का इनाम घोषित किया था.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये पोस्टर

यह घटना वाकई अनोखी और हास्यप्रद है, लेकिन इसके पीछे भरतपुर पुलिस की स्ट्रैटेजी झलकती है. पुलिस का कहना है कि 25 पैसे का इनाम घोषित कर अपराधी को अपमानित करना मुख्य मकसद था. खबर लिखे जाने तक भरतपुर पुलिस की सोशल मीडिया पोस्ट को 1 लाख 31 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि कमेंट सेक्शन मजेदार टिप्पणियों से भर गया है.

एक यूजर ने चुटकी लेते हुए पूछा, इनाम नकद मिलेगा या चेक से. दूसरे यूजर का कहना है, बेचारा चवन्नी छाप खूबीराम अब अपने गुर्गों से पूछ भी नहीं पाएगा कि पुलिस ने हमपे कितना इनाम रखा है. एक अन्य यूजर ने लिखा, इनाम पाने वालों के यहां ईडी की रेड पड़वाओगे क्या. एक और यूजर ने लिखा, इनाम की रकम देखकर यह बदमाश या तो सरेंडर कर देगा या सुसाइड कर लेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*Breaking jashpur:- नशेड़ी पति का उत्पात,आवेश में आकर पत्नी और सास को उतारा…- भारत संपर्क| वांटेड अपराधी पर पुलिस ने रखा 25 Paise का इनाम, पब्लिक बोली- ‘अब खुद ही सरेंडर कर…| बेलतरा विधायक ने निगम वार्ड का दौरा कर जाना लोगों का हाल,…- भारत संपर्क| बिलासपुर में आयोजित राष्ट्रीय मलखंब प्रतियोगिता का रंगारंग…- भारत संपर्क| आदिवासी अँचलों में 77,292 घरों में बिजली पहुंचाने का कार्य प्रगति पर – भारत संपर्क न्यूज़ …