पंप हाउस की घटना के बाद अलर्ट मोड पर पुलिस, की गई दुपहिया…- भारत संपर्क

0

पंप हाउस की घटना के बाद अलर्ट मोड पर पुलिस, की गई दुपहिया वाहनों की जांच, संदेही पकड़ाया

कोरबा। पंप हाउस वार्ड में मंगलवार को थोड़ी देर के अंतराल में दो छात्राओं पर हमला कर एक पर ब्लेड से हमला और दूसरे का बैग छीनने की घटना के बाद पुलिस दोपहिया वाहनों की जांच कर रही है। इस दौरान बिना नंबर प्लेट की बाइक चलाने वालों को पकडक़र कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि मामले का एक संदेही पकड़ में आ गया है। मंगलवार शाम के बाद बुधवार को शहर के सीएसईबी चौक समेत सभी प्रमुख चौराहों पर पुलिस ने जांच अभियान चला दोपहिया वाहन में नंबर प्लेट नहीं लिखाने, स्लोगन व पदनाम लिखा बाइक चलाने वालों की धरपकड़ की। इस दौरान 40-50 बाइक चालक पकड़े गए। जांच के दौरान सीएसईबी चौक से करीब 18 लाख कीमत की दोपहिया बाइक गुजर रही थी। बाइक के सामने में नंबर प्लेट नहीं था। जिस पर 3 जुर्माना लगाया। ज्ञात रहे कि घर से स्कूल जाने निकली कक्षा 12 वीं की एक छात्रा पर बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों द्वारा हमला किए जाने के मामले में सीएसईबी पुलिस ने एक संदेही को हिरासत में लिया है। पुलिस उनसे सघन पूछताछ कर रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RSS ने लिखी बीजेपी की जीत की स्क्रिप्ट, उपचुनाव फतह करने के लिए लखनऊ में बन… – भारत संपर्क| बंगाल टू दिल्ली… लग्जरी कार से ले जाई जा रही थी 42 करोड़ की कोकीन;…| *डीडीसी सालिक साय ने धान खरीदी का किया शुभारंभ, कहा किसानों को 72 घंटे में…- भारत संपर्क| जनजातीय गौरव दिवस एवं अंतर्राज्यीय आदिवासी लोक नृत्य महोत्सव-2024 – भारत संपर्क न्यूज़ …| इंदौर: बीएड की छात्रा का घर में फंदे पर लटका मिला शव, सुसाइड नोट में लिखा थ… – भारत संपर्क