पुलिस ने यातायात नियम तोड़ने वालों से वसूला 1 लाखों 64 हजार…- भारत संपर्क

0

पुलिस ने यातायात नियम तोड़ने वालों से वसूला 1 लाखों 64 हजार जुर्माना, ओव्हर स्पीडिंग और ड्रंक एंड ड्राइव के विरुद्ध की गई ताबड़तोड़ कार्रवाई

कोरबा। वर्ष 2024 विदा होने की ओर है। नए साल आने वाला है। इसके स्वागत को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। होटल और रेस्टोरेंट की बुकिंग बढ़ गई है। नए साल के जश्न में भंग नहीं पड़े। इसके लिए पुलिस ने भी तैयारी शुरू की है। शहर में निगरानी बढ़ाई जा रही है। ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस की पेट्रोलिंग टीम को सक्रिय किया जा रहा है। आशंका है कि इस दिन शराब पीकर हंगामा कर सकते हैं। इसे देखते हुए पुलिस अभी से सतर्क हो रही है। चौक चौराहों पर प्वाइंट ड्यूटी बढ़ाई जा रही है। दुपहिया गाड़ियों में पुलिस के जवान पेट्रोलिंग कर रहे हैं। शराब पीकर और ओवर स्पीड वाहन चलाने वालों पर नजर रखी जा रही है। उन पर कार्रवाई की जा रही है। बाइक पर क्षमता तीन सवारी बैठाकर चलने वालों पर कार्रवाई हो रही है। पुलिस अधीक्षक कोरबा के निर्देश पर संपूर्ण जिले में ओवर स्पीडिंग एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध वीक एंड पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई। ओवर स्पीडिंग और ड्रंक एंड ड्राइव सड़क दुर्घटनाओं में प्रमुख कारण रहता है जिसे देखते हुए सप्ताहांत में 21 एवं 22 दिसंबर को संपूर्ण जिले में यातायात सहित सभी थाने चौकी प्रभारियों द्वारा फर्राटेदार तथा शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्यवाही की गई ?। अभियान के दौरान ओव्हर स्पीडिंग के 68, शराब पीकर वाहन चलाने पर 70 तथा 229 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम की अन्य धाराओं में इस प्रकार कुल 347 वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ओवर स्पीडिंग एवं ड्रंक एंड ड्राइव पर इसी तरह समय समय पर अभियान चलाया जाएगा। ओव्हर स्पीडिंग और अन्य मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत उपरोक्त कार्यवाही में 1,64,000 रूपए का समन शुल्क प्राप्त हुआ, जबकि शराब पीकर वाहन चालन वाले प्रकरण न्यायालय प्रस्तुत किए जाएंगे। जिसका न्यायालय से निराकरण होगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर किया दुःख व्यक्त – भारत संपर्क न्यूज़ …| अब झटपट जम जाएगी दही, 600 रुपये में मिल रहा इलेक्ट्रिक कर्ड मेकर – भारत संपर्क| भोपाल: तीन ओर से घिरा पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा, अब ED की एंट्री, घर के टा… – भारत संपर्क| विराट कोहली हैं कि मानते ही नहीं…फिर ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद से छेड़छाड़… – भारत संपर्क| प्रभारी प्राचार्य की घर में मिली लाश, पास ही मिला खून से सना…- भारत संपर्क