पुलिस का खुलासा, डबल मर्डर केस में एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा…- भारत संपर्क

0

पुलिस का खुलासा, डबल मर्डर केस में एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा अभी भी फरार

कोरबा। सर्वमंगला नगर के भिखारीडेरा में दो लोगों की हत्या के मामले में कुसमुण्डा पुलिस ने आरोपी को तलाश कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शेख रमजान अली भिखारीडेरा बरेठ मोहल्ला का रहने वाला है। घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि सर्वमंगला थाना पुलिस को मर्ग क्र. 58/2024 और 59/2024 के तहत जांच के दौरान यह जानकारी मिली कि मृतक वासुदेव यादव (66 वर्ष) और उनकी पत्नी शांता यादव (64 वर्ष) की हत्या की गई थी। डॉक्टर द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह पुष्टि हुई कि वासुदेव की हत्या गला घोंटने और सीने में दबाव डालने से हुई, जिससे पसलियां टूट गईं और रक्तस्त्राव हुआ। वहीं, शांता यादव की मृत्यु गला दबाने से हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने के बाद पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने मामले की त्वरित जांच के निर्देश पर कुसमुण्डा पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश शुरू की। जांच में यह सामने आया कि घटना के समय आरोपी शेख रमजान अली, कमल सतनामी और वासुदेव यादव शराब पी रहे थे। गवाहों से पूछताछ में पता चला कि घटनास्थल के पास मौजूद विनोद मसीह ने बताया कि उसने देखा था कि आरोपी शेख रमजान अली और कमल सतनामी ने मिलकर वासुदेव यादव की हत्या की योजना बनाई और फिर शांता यादव को भी मारा। वही आरोपी रमजान अली ने घटना के बाद पुलिस को झूठी जानकारी दी और मृतकों की मौत की सूचना दी, ताकि साक्ष्य छिपाए जा सकें। लेकिन पुलिस ने सख्ती से जांच करते हुए आरोपियों के खिलाफ धारा 238 और 3(5) बीएनएस के तहत आरोप जोड़े और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आरोपी शेख रमजान अली (32 वर्ष) को न्यायालय में पेश किया गया। वही दूसरा आरोपी कमल सतनामी अभी भी फरार है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RPSC Recruitment 2024: असिस्टेंट प्रोफेसर के 500 से अधिक पदों पर भर्ती, 10 फरवरी…| गाजीपुर: नौकरी दिलाने के नाम पर फूफा ने ठगे 4 लाख, भतीजे ने दर्ज कराई रिपोर… – भारत संपर्क| बिहार: बीपीएससी परीक्षा केंद्र पर अधिकारी की मौत, हत्या का मुकदमा दर्ज करने…| शानो शौकत से निकली बरात… घोड़ी पर बैठे दूल्हे राजा और मचा बवाल, चलने लगे ल… – भारत संपर्क| IND vs AUS: ब्रिसबेन में भी तय हो गई टीम इंडिया की हार, गाबा टेस्ट के दूसरे… – भारत संपर्क