बिलासपुर जिले की पुलिस समीक्षा बैठक संपन्न, आईजी डॉ. संजीव…- भारत संपर्क

0
बिलासपुर जिले की पुलिस समीक्षा बैठक संपन्न, आईजी डॉ. संजीव…- भारत संपर्क

बिलासपुर, 13 मई 2025 — पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज डॉ. संजीव शुक्ला (आईपीएस) ने आज बिलासपुर जिले के सभी थाना प्रभारियों और राजपत्रित अधिकारियों के साथ पुलिस समीक्षा बैठक आयोजित की। इस बैठक में उन्होंने पुलिस मुख्यालय तथा माननीय पुलिस महानिदेशक महोदय के निर्देशों से सभी अधिकारियों को अवगत कराया और प्रभावी व अनुशासित पुलिसिंग के लिए दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में डॉ. शुक्ला ने बेसिक पुलिसिंग, सड़क सुरक्षा, अनुशासन, और प्रभावी कार्यवाही पर विशेष ज़ोर दिया। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी पुलिस अधिकारी अपने कार्यों को समयबद्ध और प्रभावी तरीके से पूरा करें। अनुशासनहीनता या भ्रष्टाचार के मामलों में सख़्त कार्रवाई कर दोषियों को दंडित किया जाए।

बीट सिस्टम को मजबूत बनाने, साप्ताहिक डायरी के माध्यम से कर्मचारियों का मूल्यांकन करने, और पुराने निष्क्रिय गुंडा-बदमाशों को फिर से निगरानी में लाने हेतु निर्देश दिए गए। साथ ही नवीन निगरानी गुंडा फाइल खोलने के भी निर्देश दिए गए।

चेतना अभियान की सराहना करते हुए आईजी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह की विशेष प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह अभियान समाज में नशा, महिला व बाल अपराध, साइबर अपराध, और सड़क सुरक्षा जैसे मुद्दों पर जागरूकता फैलाकर एक सुरक्षित समाज की दिशा में बेहतर प्रयास है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने जिले की कार्यवाहियों से संबंधित विस्तृत आँकड़े प्रस्तुत किए और अपराध नियंत्रण के साथ बेहतर पुलिसिंग का आश्वासन दिया।

डॉ. शुक्ला ने NATGRID, cri-MAC, NEFIS, ई-साक्ष्य समन्वय पोर्टल, निदान पोर्टल जैसे आधुनिक ऐप्स और तकनीकों के अधिकतम उपयोग एवं कर्मियों को प्रशिक्षित करने की आवश्यकता पर बल दिया।

बैठक में लंबित अपराधों एवं चालानों का शीघ्र निराकरण, गंभीर अपराधों का 90 दिन में, तथा अन्य मामलों का 60 दिन के भीतर निपटारा करने हेतु सख़्त निर्देश दिए गए। जप्त वाहनों एवं राजसात कार्रवाई में बिलासपुर पुलिस की सराहनीय पहल की भी प्रशंसा की गई।

इस समीक्षा बैठक का उद्देश्य पूरे रेंज में कानून व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाना तथा जनता को बेहतर पुलिस सेवा प्रदान करना रहा।


Post Views: 8

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Saiyaara Vs Mahavatar Narsimha: 400 करोड़ी ‘सैयारा’ को बड़ा झटका! ‘महावतार… – भारत संपर्क| UPPSC RO/ARO Answer Key 2025: यूपी आरओ/एआरओ परीक्षा की आंसर-की जारी, डायरेक्ट…| भूखे फिलिस्तीनियों के लिए नई जिंदगी लेकर आए अरब के ये तीन देश, हवा से पहुंचाई मदद – भारत संपर्क| महिला एथलीट्स के लिए नया नियम, हर हाल में करवाना होगा जेंडर टेस्ट, वरना… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री श्री साय ने महिला बॉक्सर सना माचू को दी…- भारत संपर्क