खदान में चोरी करने वालों का सुराग तलाश रही पुलिस,…- भारत संपर्क
खदान में चोरी करने वालों का सुराग तलाश रही पुलिस, कर्मचारियों को कमरे में बंधक बनाकर दिया था घटना को अंजाम
कोरबा। एसईसीएल की रजगामार खदान में हुई चोरी की घटना के आरोपी अब तक पुलिस पकड़ से दूर है।अभी तक चोरों के संबंध में कोई खास सुराग नहीं मिला है। पुलिस द्वारा अपराध दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। चोरों के बारे जानकारी जुटाई जा रही है। 21 जनवरी की रात चोरों ने एसईसीएल की रजगामार खदान गोड़मा में धावा बोलकर सुरक्षा कर्मचारियों को एक कमरे में बंद कर दिया था और खदान से सामान की चोरी की थी। इसकी कीमत लगभग 2 लाख रुपए बताई गई है। मामले में पुलिस ने रजगामार खदान में कार्यरत सिक्यूरिटी गार्ड रतन सिंह उम्र 42 वर्ष की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया है। इसमें बताया गया है कि रजगामार गोड़मा खदान 6-7 नंबर में सिक्यूरिटी गार्ड को एक कमरे में बंद कर मोबाइल छीन लिया गया था और खदान से तांबे के तार, यहां लगे सीसीटीवी के डीवीआर को चोर ले गए थे। साथ ही खदान से कई अन्य सामानों की भी चोरी की थी। इसकी कीमत लगभग 2 लाख रुपए आंकी गई थी।