देशी शराब दुकान में लूट मामले को पुलिस ने सुलझाया, आरोपी…- भारत संपर्क

0

देशी शराब दुकान में लूट मामले को पुलिस ने सुलझाया, आरोपी पिस्टल सहित पकड़ाए

कोरबा। पाली पुलिस ने देशी शराब दुकान में हुई लूट के मामले को सुलझा लिया है। मामले में तीन आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। उनसे विदेशी पिस्टल बरामद किया गया है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
घटना बुधवार की रात करीब 9.45 बजे घटित हुई थी। पाली स्थित देशी शराब दुकान के कर्मचारी बिक्री रकम का मिलान कर रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार तीन युवक मौके पर पहुंचे। वे धड़धड़ाते हुए शराब दुकान के भीतर घुस गए। उनके चेहरे गमछा से ढंके हुए थे। वे बंदूक लहराते हुए गल्ले में रखे शराब की बिक्री रकम 2 लाख 93 हजार लूट कर फरार हो गए। लूट की वारदात महज कुछ मिनट के भीतर घटित हुई। जिसकी भनक बाजू मे स्थित विदेशी शराब दुकान के कर्मचारियों को भी नही लगी। सूचना मिलने पर हरकत में आई पुलिस नाकेबंदी कर आरोपियो की पतासाजी करती रही, लेकिन कोई सुराग नही मिला। मामले में पाली थाना प्रभारी व साइबर सेल की टीम आरोपियों की तलाश में लगी हुई थी। इसी दौरान पुलिस को अहम सुराग हाथ लग गए। जिसके आधार पर पुलिस ने कटघोरा व सुतर्रा में रहने वाले तीन युवक को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि तीनों युवक ने देशी शराब दुकान से लूट की बात स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त अमेरिकन पिस्टल के अलावा बाइक सहित अन्य सामान भी बरामद किए है। मामले में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

42 दिन पहले पैदाइश… हैरान कर देगी अनन्या पांडे के भाई अहान पांडे की बर्थ… – भारत संपर्क| सुबह मौजूद थे 2993 मुर्गे, शाम को सभी गायब… UP के इस शहर में मुर्गों का ग… – भारत संपर्क| सास स्कूल लेकर पहुंची ताकि बहू बन सके आत्मनिर्भर, बोलीं- 9वीं क्लास में…| IPL 2025 में CSK की 10वीं हार, राजस्थान ने एकतरफा अंदाज में मारी बाजी – भारत संपर्क| Viral Video: गटर में घुसते ही शख्स पहुंच गया दूसरी दुनिया! अंदर का नजारा उड़ा देगा…