सोसायटी से 12 क्विंटल चावल की चोरी, पुलिस ने शुरू की चोरों…- भारत संपर्क

0

सोसायटी से 12 क्विंटल चावल की चोरी, पुलिस ने शुरू की चोरों की तलाश

कोरबा। जिले में राशन कार्डधारियों को 3 माह का एक साथ चावल वितरण कर चावल उत्सव मनाया जा रहा है। इस बीच चोरों सोसायटी में धावा बोलकर अपना उत्सव मनाने का इंतजाम कर लिया है। करतला क्षेत्र में चोरों ने एक शासकीय उचित मूल्य की दुकान में धावा बोल दिया। चोरों ने सासोयटी से लगभग 12 क्विंटल चावल की चोरी कर ली। ग्राम नोनबिर्रा निवासी मोहम्मद कलीम अहमद ग्राम पंचायत बेलाकछार अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य की दुकान का संचालक है। वह 28 मई दोपहर 12 बजे दुकान बंद कर चला गया था। अगले दिन सुबह 9.30 बजे दुकान पहुंचा। दुकान खोला। दुकान का छत के सीट टूटा हुआ था। उसने दकान में रखे सामानों का अवलोकन किया। दुकान में रखे लगभग 20 से 25 बोरी चावल नहीं था। इसका वजन लगभग 10 से 12 क्विंटल बताया जा रहा है। इसकी कीमत लगभग 50 हजार 400 रुपए बताई गई है। उसने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया। संचालक की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच कार्रवाई शुरू कर दी है, लेकिन चोरी कोई सुराग अभी तक नहीं मिला है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सावन महोत्सव और विजय दिवस का भव्य आयोजन : डी पी एस प्राइमरी बालाजी एवं देव…- भारत संपर्क| 1000 रन… केएल राहुल ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले एशिया के सिर्फ दूसरे खिल… – भारत संपर्क| व्यापारी के घर घुसकर लूट की कोशिश, गले में चाकू अड़ाकर…- भारत संपर्क| मूंग, चना, मोठ के मिक्स स्प्राउट्स से बनाएं ये क्रंची स्नैक्स, संजीव कपूर की…| भाजपा रायगढ़ में घमासान – भाजयुमो अध्यक्ष रवि भगत को पार्टी…- भारत संपर्क