थाना सरकंडा का फरार वारंटियों पर कड़ा प्रहार — भारत संपर्क

बिलासपुर: आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर थाना सरकंडा पुलिस ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया। बीट प्रभारी एवं बीट आरक्षकों की टीम ने क्षेत्र में संध्या पेट्रोलिंग के दौरान फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि चार फरार आरोपियों के खिलाफ न्यायालय द्वारा 03 स्थायी वारंट और 01 गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए थे। इस दिशा में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने कलेश्वर केंवट, शंकर केंवट, चंदाबाई मन्नेवार और रवि ठाकुर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है।
अधिकारीगणों का कहना है कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और फरार आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि चुनावों के दौरान कानून-व्यवस्था बनी रहे।
फरार वारंटी के नाम:
- कलेश्वर केंवट (20 वर्ष), ग्राम उरतूम, थाना सरकंडा
- शंकर केंवट (30 वर्ष), ग्राम उरतूम, थाना सरकंडा
- रवि ठाकुर (31 वर्ष), सीपत चौक, सरकंडा
- श्रीमती चंदाबाई मन्नेवार (40 वर्ष), ग्राम नगोई, थाना सरकंडा
इस अभियान के तहत पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की है और आगामी दिनों में भी ऐसे अभियानों को जारी रखने का संकल्प लिया है।
Post Views: 12