पुलिस ने बताई UPI फ्रॉड की 5 कॉमन ट्रिक, जानने वाले रहेंगे सुरक्षित – भारत संपर्क

0
पुलिस ने बताई UPI फ्रॉड की 5 कॉमन ट्रिक, जानने वाले रहेंगे सुरक्षित – भारत संपर्क
पुलिस ने बताई UPI फ्रॉड की 5 कॉमन ट्रिक, जानने वाले रहेंगे सुरक्षित

यूपीआई फ्रॉडImage Credit source: freepik

UPI Fraud: 2024 के फर्स्ट हॉफ में दिल्ली में यूपीआई फ्रॉड के 25,25,924 मामले दर्ज हुए हैं. ये मामले और भी ज्यादा हो सकते थे. अगर आप अलर्ट नहीं होते. दिल्ली-एनसीआर सहित देश के दूसरे राज्य में रहने वालों को यूपीआई फ्रॉड से बचने के लिए दिल्ली पुलिस ने कुछ टिप्स शेयर की हैं.

अगर आप यूपीआई के यूज में इन टिप्स को फॉलो करेंगे तो आप यूपीआई फ्रॉड से बच सकते हैं. साथ ही स्कैमर्स कोई भी चालाकी दिखाए आप उनकी चालबाजी को आसानी से समझ जाएंगे.

इंवेस्टमेंट फ्रॉड

सोशल मीडिया और कई वॉट्सऐप ग्रुप पर स्कैमर्स प्रॉफिट इंवेस्टमेंट रिटर्न के स्क्रीन शॉर्ट शेयर करते हैं. इस स्क्रीन शॉट में अमाउंट और बैंक अकाउंट की कुछ डिटेल दी गई होती है. प्रॉफिट इंवेस्टमेंट रिटर्न के स्क्रीन शॉर्ट देखकर बहुत से लोग इनके जाल में फंस जाते हैं.

ये भी पढ़ें

दोस्त बनकर पैसों की डिमांड

स्कैमर्स आपके दोस्तों का फेक अकाउंट सोशल मीडिया पर बनाते हैं और फिर आपसे किसी समस्या में फंसने का बहाना बनाकर पैसों की डिमांड करते हैं. इस फ्रॉड में बहुत से लोग आसानी फंस जाते हैं.

फेक यूपीआई कोड

कई बार स्कैमर्स ई-कॉमर्स वेबसाइट और डिपार्टमेंटल स्टोर पर फेंक यूपीआई कोड लगा देते हैं. इसके जरिए ये लोग आपसे पेमेंट तो पाते ही हैं, साथ में आपकी फाइनेंशियल जानकारी भी चुरा लेते हैं.

स्क्रीन मॉनिटरिंग ऐप्स

स्कैमर्स कई बार बड़ी चालाकी से आपकी डिवाइस में ऐसे ऐप्स इंस्टॉल करा देते हैं, जिनसे आपकी डिवाइस की स्क्रीन रिकॉर्ड कर ली जाती है, जिससे आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और यूपीआई से भुगतान करते हैं तो उसकी जानकारी स्कैमर्स के पास पहुंच जाती है.

फेक आईडेंटी पेमेंट

कई बार स्कैमर्स सरकारी अधिकारी बनकर आपको ठगते हैं और ऐसा जाल बुनते हैं की आप उसमें मकड़ी के जाल की तरह फंस जाते हैं. कई बार तो स्कैमर्स आपको आपको ब्लैकमेल भी करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शाहरुख-सलमान की फिल्म भी हो चुकी है बैन, ‘फुले’ से पहले इन 5 पिक्चर्स पर हुआ खूब… – भारत संपर्क| संस्कृति की रक्षा और जनकल्याण में आर्य समाज की भूमिका अनुकरणीय : मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच बड़ा बवाल, दो दिग्गजों को बैन करने की उठी मांग, क्या है पूर… – भारत संपर्क| 365 Days Plan: 1198 रुपए में 365 दिन चलेगा ये सस्ता प्लान, बेनिफिट्स हैं कमाल – भारत संपर्क| यातायात जागरूकता पर आज शाम 7 बजे SSP रजनेश सिंह फेसबुक पर…- भारत संपर्क