सडक़ जाम कर राहगीरों और पुलिस पर पथराव,पथराव से पुलिस वाहन…- भारत संपर्क
सडक़ जाम कर राहगीरों और पुलिस पर पथराव,पथराव से पुलिस वाहन हुई क्षतिग्रस्त
कोरबा। जिले में असामाजिक तत्वों ने शनिवार रात उत्पात मचाया। बालको चेक पोस्ट लाल घाट के पास कुछ लोगों ने सडक़ पर बड़े-बड़े पत्थर रखकर रास्ता जाम कर दिया। राहगीरों और पुलिस पर पथराव भी किया।रात करीब 1 बजे राहगीरों पर पथराव शुरू हुआ। बाइक सवार डर कर भाग गए। इसकी सूचना मिलते ही बालको इवेंट नंबर केआरबी 11 की 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची। झाडिय़ों में छिपे असामाजिक तत्वों ने पुलिस टीम पर भी पथराव कर दिया।घटना में पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है। चालक और पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे। जब वे सडक़ से पत्थर हटाने गए, तब भी उन पर पथराव किया गया। घटना की सूचना तुरंत बालको थाना पुलिस को दी गई। रात के अंधेरे में झाडिय़ों से लगातार पत्थरबाजी होती रही। इससे राहगीर डरे-सहमे रहे और कुछ समय के लिए लोगों की आवाजाही रुक गई।स्थानीय लोगों ने पुलिस से ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो भविष्य में ऐसी घटनाएं दोहराई जा सकती हैं।