नए कलेवर के साथ पुलिस वेलफेयर पेट्रोल पंप का हुआ भव्य…- भारत संपर्क

0
नए कलेवर के साथ पुलिस वेलफेयर पेट्रोल पंप का हुआ भव्य…- भारत संपर्क

कई महीनो से जारी, पुलिस वेलफेयर पेट्रोल पंप का नवीनीकरण का कार्य अगस्त माह के अंत में संपन्न होने के बाद दिनांक 06.09.24 को इसका विधिवत उद्घाटन  डॉ संजीव शुक्ला, पुलिस महानिरीक्षक, बिलासपुर संभाग द्वारा किया गया। इस मौके पर  रजनेश सिंह,पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर, इंडियन ऑयल की तरफ से दीपक कुमार बासु, कार्यकारी निदेशक एवं राज्य प्रमुख
टी एन सुंदर राजन, मुख्य महाप्रबंधक रिटेल सेल्स विशेष अतिथि के रूप में शामिल रहे।
नवीनीकरण के बाद यह पेट्रोल पंप अत्यंत भव्य एवं आकर्षक हो गया है।

इस दौरान यहां सीएनजी , फास्ट इलेक्ट्रिकल व्हीकल चार्जिंग स्टेशन, फ्री नाइट्रोजन जैसी मूलभूत सुविधाओं को भी समायोजित किया जा चुका है। जो अगले 1 से 2 महीने के अंदर शुरू हो जाएगा।
यह बिलासपुर का एकमात्र ऐसा पंप है जहां इंडियन ऑयल के सभी उत्पाद एवं सुविधाएं एक ही परिसर में प्राप्त होती हैं। लक्जरी गाड़ियों हेतु जहां एक्सपी 100, जैसा प्रीमियम उत्पाद है तो XP 95 एवं एक्सट्रा ग्रीन जैसे पर्यावरण हितैषी उत्पाद भी हैं।
सामान्य डीजल, पेट्रोल, ल्यूब के अतिरिक्त आने वाले दिनों में फ्री नाइट्रोजन, सीएनजी एवं इलेक्ट्रिकल चार्जिग जैसी नई सुविधाएं भी प्राप्त हो जायेंगी।

इस बड़े मौके पर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने पुलिस पंप को 24 घंटे खोलने का बड़ा ऐलान भी किए। अब यह पंप आपको 24 घंटे सेवा देने के लिए तैयार है। बिलासपुर की जनता के लिए पुलिस विभाग की तरफ से यह एक बड़ी सौगात भी कही जा सकती है।
भरोसे एवं गुणवत्ता के मामले में यह पंप शहर के सभी पंपों को विगत 13 वर्षों से पीछे किया हुआ है।
यह इस पंप का भरोसा ही है कि दूर दराज से चलकर लोग यहां तेल भरवाने आते हैं।

इस भव्य उद्घाटन के मौके पर बिलासपुर सेल्स ऑफिसर श्री सुरेन्द्र यादव, मुंगेली एवं गौरेला पेंड्रा मरवाही सेल्स ऑफिसर श्री अंकित साखरकर, पुलिस विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारीगण, शहर के विभिन्न डीलर एवं आम जनमानस भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Jaat Box Office Collection : ‘जाट’ का क्या होगा? ‘केसरी 2’ के आते ही अब सनी देओल… – भारत संपर्क| *व्यवसायी के घर से 42 लाख रूपये की चोरी, जमीन खरीदने के लिए घर में रखे थे…- भारत संपर्क| 1 घंटे में कितनी बिजली खाता है 1.5 Ton AC, 1 महीने में आएगा कितना बिल? – भारत संपर्क| कनाडा, UK-US में पढ़ाई के सपने को झटका, स्टूडेंट्स वीजा में 25% से ज्यादा गिरावट| नागरिक सुरक्षा और आपदा प्रबंधन को सशक्त बनाने के लिए दृढ़संकल्पित है हमारी सरकार : मुख्यमंत्री – भारत संपर्क न्यूज़ …