पुलिसवालों ने फ्री में पिया नारियल पानी, उल्टा मांगे पैसे… नहीं देने पर थ… – भारत संपर्क

0
पुलिसवालों ने फ्री में पिया नारियल पानी, उल्टा मांगे पैसे… नहीं देने पर थ… – भारत संपर्क

यूपी पुलिस ने की युवक की पिटाई
कानपुर में पुलिस की दादागिरी का मामला सामने आया है. पुलिसकर्मियों के फ्री में नारियल पानी पीने और फिर उल्टा दुकानदार से पैसे मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना के दौरान दुकानदार के द्वारा वीडियो बनाने पर पुलिसकर्मी आग बबूला हो गए और दुकानदार को पीट दिया. हालांकि, ये पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई. पीड़ित ने कमिश्नर के पास पुलिसकर्मियों के खिलाफ लिखित में शिकायत दर्ज कराई है. यह पूरा मामला नौबस्ता थाना क्षेत्र के पूजा ढावा के पास का है. डीसीपी ने मामले को गंभीरता से लेने के बाद जांच शुरू कर दी है.
दो महीने से पी रहे नारियल पानी
पीड़ित चंद्र कुमार प्रजापति ने बताया कि पीआरबी में तैनात पुलिसकर्मी सौरभ अक्सर उसके नारियल पानी के ठेले पर आते थे, उससे फ्री में नारियल पानी पीते थे. ये सिलसिला करीब दो महीने से ऐसे ही चल रहा था. ये आते थे नारियल पानी पीते और पैसे दिए बगैर चले जाते. पैसे मांगने पर पुलिसकर्मी उसकी दुकान हटवाने की धमकी देते थे. इससे दुकानदार डर गया, लेकिन हाल ही में जब पीआरबी में सिपाहियों ने उससे महीने के पैसे (वसूली) मांगे तो उसने साफ मना कर दिया.
कैसे घटी घटना?
बीते दिन जब पुलिस वालों ने दुकानदार से पैसे मांगे तो वह चोरी से वीडियो बनाने लगा. यह देखकर पुलिस वाले गुस्सा गए और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. वे पीड़ित को थाने में बने आवास में ले गए और उसके मोबाइल में बने वीडियो को जबरदस्ती डिलीट कराया. उन्होंने जबरन वीडियो बनवाया कि न कभी फ्री में पीड़ित की दुकान से नारियल पानी पिया है और ना ही उन्होंने उससे कोई रुपए की मांग की है.
ये भी पढ़ें

पीड़ित ने बताया कि इस दौरान पुलिसवालों ने उसे धमकाया कि उसने कहीं अगर शिकायत करने की कोशिश की तो उसका दुकान लगाना मुश्किल हो जाएगा. उनका क्या होगा बहुत से बहुत ट्रांसफर हो जाएगा.
इसके बाद पीड़ित ने वापस आकर मीडिया के लोगों से पूरी घटना बताई और मामले की शिकायत डीसीपी ऑफिस में की. पूरे मामले में सहायक पुलिस आयुक्त शिखर ने जांच शुरू कर दी है. सहायक पुलिस आयुक्त शिखर ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है, तथ्य सामने आने के बाद उचित कानूनी और विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आलिया-रणबीर के 35 करोड़ वाले घर में है सिंपल सा किचन, वायरल हुई अनदेखी तस्वीर – भारत संपर्क| जबलपुर: हरदा पटाखा फैक्ट्री विस्फोट मामले में HC का बड़ा फैसला, मुआवजा देने… – भारत संपर्क| ICC को मेरे पांव धोकर पीना चाहिए… सबसे तेज गेंद के रिकॉर्ड पर ये क्या बोल… – भारत संपर्क| सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर वरिष्ठजनों का हुआ सम्मान — भारत संपर्क| कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी लोगों की समस्याएं, दो दिव्यांगों…- भारत संपर्क