तस्वीर पर छाई सियासी जंग, अपराधी के साथ विधायक अमर अग्रवाल…- भारत संपर्क

0
तस्वीर पर छाई सियासी जंग, अपराधी के साथ विधायक अमर अग्रवाल…- भारत संपर्क
बिलासपुर में राजनीति के अपराधीकरण और व्यक्तिगत शुचिता पर बहस छिड़ गई है। दरअसल पूर्व विधायक शैलेश पांडे के कार्यकाल में बिलासपुर में बढ़ते अपराध को भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल ने मुद्दा बनाया था और दावा किया था कि उनके विधायक बनते ही बिलासपुर में अपराध पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा।

इधर हाल ही में एक के बाद एक हो रही घटनाओं को मुद्दा बनाकर पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल पर हमले किए हैं। असल में 2 दिन पहले बिलासपुर में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें आदतन अपराधी दिलीप बंजारे कुछ युवकों की पिटाई करते हुए खुद को बिलासपुर का डॉन बता रहा था। अब इसी दिलीप बंजारे के साथ विधायक अमर अग्रवाल की एक तस्वीर पोस्ट कर शैलेश पांडे ने आरोप लगाया है कि खुद को डॉन बताने वाले दिलीप बंजारे के कंधे पर हाथ रखे विधायक अमर अग्रवाल का उसे संरक्षण हासिल है। शैलेश पांडे ने कहा कि इससे जनता में गलत संदेश जा रहा है । इसी तस्वीर को मुद्दा बनाकर पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने आरोप लगाया कि अमर अग्रवाल के विधायक बनते ही बिलासपुर में बदमाशों का हौसला बढ़ा है और अपराध का ग्राफ लगातार ऊपर जा रहा है ।

अब इसी पर पलटवार करते हुए भाजपाइयों ने एक और तस्वीर पेश की है, जिसमें खुद पूर्व विधायक शैलेश पांडे इसी बिलासपुर के कथित डॉन दिलीप बंजारे के साथ नजर आ रहे हैं। अमर अग्रवाल समर्थकों ने उन घटनाओं को भी याद दिलाया है जब विधायक रहने के दौरान उनका कॉलर पकड़ लिया गया था। उनके कार्यकाल में हत्या, आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोपी कांग्रेसी गुंडे बदमाशों पर कोई कार्यवाही नहीं होती थी। जाहिर है शैलेश पांडे, दिलीप बंजारे के साथ अमर अग्रवाल की तस्वीर पोस्ट कर खुद फंस गए हैं, क्योंकि बदले में भाजपाइयों ने भी ऐसी ही एक तस्वीर उनकी भी पेश कर दी है। इसके बाद लोग यही कह रहे हैं की हमाम में सभी नंगे हैं। पूरे कुएं में ही भांग मिली हुई है, राजनीति और अपराध का ऐसा घायलमेल हो चुका है, जिससे आम आदमी को निकट भविष्य में राहत की कोई उम्मीद नहीं है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पार्षद अजय मिश्रा और पूर्व पार्षद सीताराम के बीच विवाद, थाने में एफआईआर दर्ज – भारत संपर्क न्यूज़ …| मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा…- भारत संपर्क| सैमसंग ने Perplexity और OpenAI से मिलाया हाथ, Google Gemini को देगा टक्कर! – भारत संपर्क| Viral Video: ‘डेरिंग दादी’ का कारनामा तो देखिए; 8 फीट लंबे सांप को यूं दबोचा, फिर गले…| फिलिस्तीन को अलग मुल्क बनाकर रहेगा सऊदी! इजराइल के खिलाफ अब करने जा रहा ये काम – भारत संपर्क