UP में फर्जी वोट पर पोलिंग टीम सस्पेंड, युवक अरेस्ट, राहुल अखिलेश की नाराजग… – भारत संपर्क

0
UP में फर्जी वोट पर पोलिंग टीम सस्पेंड, युवक अरेस्ट, राहुल अखिलेश की नाराजग… – भारत संपर्क

भारत निर्वाचन आयोग.
लोकसभा चुनाव की निष्पक्षता और पारदर्शिता को तार-तार करता एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक कई बार बीजेपी को वोट डालते दिख रहा है. इस वीडियो पर विवाद खड़ा होने के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप ने युवक के खिलाफ एटा में मुकदमा दर्ज कराया है. साथ ही पोलिंग टीम को निलंबित करने और अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने के निर्देश जारी किए गए हैं. इसके अलावा संबंधित मतदान केंद्र में पुनर्मतदान की सिफारिश ECI को की गई है.
बता दें कि इस वीडियो के सामने आने के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पर इसको पोस्ट करके चुनाव आयोग और बीजेपी पर जमकर हमला बोला था. वायरल वीडियो में एक युवक 8 बार वोटिंग करता दिखाई दे रहा है. आरोप है कि वह बार-बार पोलिंग बूथ पर आया और हर बार बीजेपी को वोट किया.

अपनी हार सामने देख कर भाजपा जनादेश को झुठलाने के लिए सरकारी तंत्र पर दबाव बना कर लोकतंत्र को लूटना चाहती है।
कांग्रेस चुनावी ड्यूटी कर रहे सभी अधिकारियों से यह अपेक्षा करती है कि वो सत्ता के दबाव के सामने अपनी संवैधानिक ज़िम्मेदारी न भूलें।
वरना INDIA की सरकार बनते ही ऐसी
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 19, 2024

आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
इस मामले में कार्रवाई करते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीपने बताया कि सोशल मीडिया में एक व्यक्ति का कई बार मतदान करने का वीडियो वायरल हुआ है. उन्होंने कहा कि इस घटना पर एटा जिले के नायागांव थाने में IPC की धारा 171-F और 419 और RP अधिनियम 951 की धारा 128, 132 और 136 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
पुनर्मतदान की सिफारिश
उन्होंने बताया कि वीडियो में कई बार मतदान करते दिखाई देने वाले व्यक्ति की पहचान राजन सिंह पुत्र अनिल सिंह, गांव खिरिया पमरान के निवासी के रूप में हुई है. पुलिस ने राजन को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा मतदान दल के सभी सदस्यों को निलंबित करने और अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. साथ ही संबंधित मतदान केंद्र में पुनर्मतदान की सिफारिश ECI को की गई है.
चुनाव में धांधली करने वालों पर सख्ती
अधिकारी ने कहा कि यूपी के अन्य चरणों में सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतदाताओं की पहचान की प्रक्रिया का कठोरता से पालन करने के लिए सख्त निर्देश जारी किए गए हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव में धांधली करने वालों को बख्सा नहीं जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

स्टेज पर दुल्हन खिंचवा रही थी फोटो, तभी दूल्हे ने तमतमाते हुए मारा कमेंट, फिर बोला-…| छत्तीसगढ़ में गैर संचारी रोग के ईलाज में आभा आईडी है मददगार,…- भारत संपर्क| Uttarakhand Board 12th Result 2025 Live Updates: लाखों छात्रों का इंतजार खत्म,…| Elon Musk ने किस से पूछा मेरे बच्चों की मां बनोगी, क्या एक बार फिर बाप बनना… – भारत संपर्क| श्रेयस अय्यर की इस एक बात से ‘खूंखार’ हो गए युजवेंद्र चहल, RCB के लिए बने क… – भारत संपर्क