महाअष्टमी की दुर्गा पूजा में लगेंगी पूनम का चांद, रश्मिका मंदाना जैसे पहनें…

रश्मिका मंदाना ने रेड कलर का लहंगा पहना है, जिस पर एंब्रॉयडरी वर्क से बड़े-बड़े बूटे बनाए गए हैं. दुपट्टे के किनारों को खूबसूरत गोल्डन गोटा से सजाया गया है. एक्ट्रेस ने हेयर स्टाइल को सिंपल रखा है और ग्रीन स्टोन वाले झुमकों के साथ पर्ल वर्क का मैचिंग नेकलेस कैरी किया है. उनका लहंगा काफी लाइट वेट हैं, लेकिन रिच लुक दे रहा है.