Poonawalla Fincorp ने निवेशकों को किया मालामाल, ऐसे 1 लाख…- भारत संपर्क


पूनावाला फिनकॉर्प के निवेशकों मिला तगड़ा रिटर्नImage Credit source: TV9 Graphics
फिनटेक और एनबीएफसी कंपनियां केंद्र सरकार की प्रायोरिटी बनी हुई हैं. जिसकी वजह कई एनबीएफसी कंपनियों के शेयरों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है. आज हम आपके सामने एक ऐसी ही एनबीएफसी की बात करने जा रहे हैं जिसने निवेशकों को मालामाल किया है. इस कंपनी ने बीते पांच साल में निवेशकों को 300 फीसदी से ज्यादा की कमाई कराई है. जबकि 20 साल में कंपनी ने निवेशकों को 8500 फीसदी का रिटर्न दिया है.
यह एनबीएफसी और कोई नहीं बल्कि पूनावाला फिनकॉर्प लिमिटेड है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर पूनावाला फिनकॉर्प के शेयर 1 साल से 20 साल के दौरान निवेशकों को कैसे मालामाल किया है. इस कंपनी के एमडी अजय भुटाडा के नेतृत्व में कंपनी लगातार नए आयाम बना रही है.
पांच साल में दिया है मोटा रिटर्न
ये भी पढ़ें
पूनावाला फिनकॉर्प के शेयर ने बीते पांच साल में निवेशकों को मालामाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. बीते 6 महीने में कंपनी का शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर करीब 7 फीसदी की तेजी दिखा चुका है. वहीं बीते 20 साल में कंपनी का शेयर निवेशकों को करीब 8500 फीसदी का रिटर्न दे चुका है.
निवेशकों को ऐसे बनाया करोड़पति
पांच साल पहले अगर किसी निवेशक ने एक लाख रुपए का निवेश किया होता तो उसकी वैल्यू 4,16,704 रुपए हो चुकी होती. एक साल में कंपनी निवेशकों को 55 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुकी है, एक साल में निवेशकों का एक लाख 1,55,158 रुपए हो जाता. वहीं 6 महीने पहले अगर किसी निवेशक ने इस कंपनी में एक लाख रुपए का निवेश किया होता तो उसकी वैल्यू मौजूदा समय में 1,06,691 रुपए हो गई होती. अगर किसी निवेशक ने साल की शुरूआत इस शेयर में एक लाख रुपए का निवेश किया होता तो उसकी वैल्यू मौजूदा समय में 1,05,936 रुपए हो गई होती. अगर बात बीते 20 साल के रिटर्न की करें तो किसी निवेशक ने एक लाख रुपए का निवेश किया होता तो उसकी वैल्यू मौजूदा समय में 85,92,592 रुपए हो गई होती.
ऐसे बनी हजारों करोड़ की कंपनी
पूनावाला फिनकॉर्प आज के दौर में फिनटेक कंपनियों में एक बड़ा नाम बन चुकी है. कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 35,800 करोड़ रुपए के करीब पहुंच चुका है. क्रिसिल और केयर रेटिंग जैसी एजेंसियों इस कंपनी को AAA रेटिंग दी है. मौजूदा समय में शेयर के स्टेटस की बात करें तो गुरुवार को एनएसई पर कंपनी का शेयर एक फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 464 रुपए पर बंद हुआ. कंपनी का शेयर का 52 हफ्तों का हाई 519.70 रुपए है. जोकि इसी साल 19 जनवरी के दिन देखने को मिला था.