*पूरी से माता विमला, माता लक्ष्मी सहित भगवान जगन्नाथ का नीलचक्र…- भारत संपर्क

0
*पूरी से माता विमला, माता लक्ष्मी सहित भगवान जगन्नाथ का नीलचक्र…- भारत संपर्क

दोकड़ा,जशपुर। श्री जगन्नाथ मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियाँ पूरे उत्साह और भक्ति भाव के साथ चल रही हैं। मंदिर प्रांगण में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हो रहा है, जहाँ श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है।आज सुबह पूरी से माता विमला, माता लक्ष्मी सहित भगवान जगन्नाथ का नीलचक्र भव्य शोभायात्रा के साथ पुरोहित के यहां पहुंचा। हरि कीर्तन और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सभी देव विग्रहों का स्वागत किया गया।

21 मई से शुरू होगी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत

इस भव्य अनुष्ठान की शुरुआत 21 मई को एक भव्य कलश यात्रा के साथ होगी, जिसमें हजारों श्रद्धालु भाग लेंगे। कलश यात्रा में महिला श्रद्धालु पारंपरिक वेशभूषा में सिर पर कलश लेकर धार्मिक वातावरण को भक्तिमय बनाएंगी। यात्रा मैनी नदी बगिया से नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए मंदिर तक पहुंचेगी।

मुख्य अतिथि होंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और श्रीमती कौशल्या साय

प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय की उपस्थिति रहेगी। वे 21 मई को कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।

7 दिनों तक भक्ति में डूबा रहेगा नगर

इस धार्मिक उत्सव के अंतर्गत 7 दिनों तक विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें रात्रि भजन संध्या, संकीर्तन, बादी पाला हवन-पूजन और विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान शामिल हैं।पूरी के संत-महात्माओं द्वारा पूजा अर्चना की जाएगी। इस दौरान श्रद्धालु धर्म और अध्यात्म की गहराई को महसूस करेंगे।

मीना बाजार बनेगा बच्चों और युवाओं का आकर्षण केंद्र

शिव मंदिर परिसर के पास लगने वाला मीना बाजार भी इस कार्यक्रम की विशेषता होगा। यहाँ विभिन्न प्रकार की दुकानें, झूले, खेल-खिलौने और खाद्य सामग्री के स्टॉल लगाए जाएंगे, जो बच्चों और युवाओं के लिए मनोरंजन का प्रमुख केंद्र बनेंगे।

प्रतिदिन होगा विशाल भंडारा का आयोजन और पूर्णाहुति के बाद होगा नगर भ्रमण

प्राण प्रतिष्ठा समारोह का समापन दिन 27 मई को विशाल भंडारे और शोभायात्रा के साथ होगा। हजारों श्रद्धालु इस दिन प्रसाद ग्रहण करेंगे और नगर भ्रमण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Asia Cup 2025: 2 चौके- 5 छक्के… अफगानी बल्लेबाज ने तोड़ा सबसे तेज अर्धशतक… – भारत संपर्क| रायगढ़ में एसपी ने ली अपराध समीक्षा बैठक, पुलिसकर्मी हुए सम्मानित, बैठक में सुखा नशा… – भारत संपर्क न्यूज़ …| अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार, 30 लीटर महुआ शराब जब्त — भारत संपर्क| Awarapan 2 Update: इमरान हाशमी की 18 साल पुरानी फिल्म का बनेगा सीक्वल, ‘बैड्स ऑफ… – भारत संपर्क| किसी की साली बनी नेता, किसी के रिश्तेदार बने राजदूत…नेपाल की राजनीति के परिवारवाद… – भारत संपर्क