पोप फ्रांसिस ने कहा सफेद झंडे को उठाने का रखें साहस, इसमें कोई शर्म नहीं यूक्रेन को… – भारत संपर्क

0
पोप फ्रांसिस ने कहा सफेद झंडे को उठाने का रखें साहस, इसमें कोई शर्म नहीं यूक्रेन को… – भारत संपर्क
पोप फ्रांसिस ने कहा- सफेद झंडे को उठाने का रखें साहस, इसमें कोई शर्म नहीं यूक्रेन को दी युद्ध रोकने की सलाह

पोप फ्रांसिस

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के 3 साल हो चुके हैं. कई देश इस युद्ध को समाप्त करने के लिए मदद करने को भी तैयार हैं. इसी के साथ पोप फ्रांसिस ने एक बड़ा बयान दे दिया है. पोप ने कहा है कि सही समय पर बातचीत कर लेनी चाहिए और मध्यस्थता के लिए अन्य देशों की भी मदद लेनी चाहिए. जिसके बाद यूक्रेन और उनके सहयोगी पोप की लगतार व्यापक आलोचना की गयी.

स्विट्जरलैंड में एक साक्षात्कार के दौरान पोप ने यूक्रेन-रूस के युद्ध पर प्रक्रिया देते हुए कहा कि यूक्रेन को रूस के साथ बातचीत के माध्यम से चल रहे विवाद को खत्म करने के लिए साहस करना चाहिए. उसके लिए अन्य देशों की भी मदद लेनी चाहिए.

पोप: सफेद झंडा उठाने का साहस रखना चाहिए

पोप से जब आत्मसमर्पण और सफेद झंडे को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया, “ये केवल एक व्याख्या है. लेकिन मेरा मानना है कि सबसे मजबूत वही है जो स्थिति को देखते हुए लोगों के बारे में सोचता है और सफेद झंडा उठाने का साहस रखता है और बातचीत करता है. पोप ने अपनी बात आगे रखते हुए कहा कि “जब आप देखते हैं कि आप हार गए हैं और चीजें ठीक ना चल रही हो तो आपको बातचीत करने का साहस रखना चाहिए, बातचीत कभी भी आत्मसमर्पण करने के बारे में नहीं होती है. बल्कि देश को बचाने के लिए होती है. पोप ने कहा कि तुर्की और अन्य समेत कई देश यूक्रेन के इस युद्ध में मध्यस्थता करना चाहते हैं. आगे पोप ने कहा कि बातचीत में शर्म नहीं करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें

कई नेताओं ने जताई आपत्ति

पोप के इस बयान पर यूक्रेन ने कड़ी आपत्ति जताई है. यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने सोशल मीडिया पर कहा, “हमारा झंडा पीला और नीला है. यह वह झंडा है जिसके द्वारा हम जीते हैं, मरते हैं और जीतते हैं. हम कभी भी कोई अन्य झंडा नहीं उठाएंगे.” यूक्रेनी ग्रीक कैथोलिक चर्च के प्रमुख आर्कबिशप सिवातोस्लाव शेवचुक के एक बयान को दोहराया, जिन्होंने रविवार को कहा था कि यूक्रेनियन आत्मसमर्पण को एक संभावना नहीं मानते हैं. जर्मनी की ग्रीन पार्टी के बुंडेस्टैग के उपाध्यक्ष कैटरीन गोरिंग-एकार्ड्ट ने रेडकशननेट्ज़वर्क डॉयचलैंड (आरएनडी) को बताया कि यूक्रेन से ज्यादा शांति कोई नहीं चाहता है. उन्होंने कहा, “यह व्लादिमीर पुतिन हैं जो युद्ध और पीड़ा को तुरंत समाप्त कर सकते हैं – यूक्रेन नहीं.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रतनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, झपटमारी के आरोपी गिरफ्तार –…- भारत संपर्क| *कुनकुरी के कांग्रेसी नगर पंचायत अध्यक्ष विनयशील के खिलाफ अग्रवाल समाज का…- भारत संपर्क| लगभग ₹52,000 करोड़ की प्रतिबद्धताओं के साथ बस्तर औद्योगिक और…- भारत संपर्क| Asia Cup 2025: पाकिस्तान का नाम खराब कर दिया… कप्तान सलमान आगा ने मैच से … – भारत संपर्क| कैंपस से मोहल्लों तक चाकूबाज़ी पर लगाम…276 चाकू जब्त, 300…- भारत संपर्क