लोकप्रिय अधिवक्ता मुकुल झा का आकस्मिक निधन – भारत संपर्क न्यूज़ …

भारत संपर्क न्यूज़ 14 सितंबर। शहर के प्रसिद्ध वकील एवं क्रिकेट खिलाड़ी , बेहद ही हसमुख , मिलनसार , यारों के यार , सदा मुस्कुराकर मिलने वाले , विपरीत परिस्थितियों में हमेशा सहज रहने वाले , किरोड़ीमल कॉलोनी हंडी चौक निवासी मुकुल झा का एक लंबी बीमारी के पश्चात नागपुर में इलाज के दौरान रविवार को रात्रि निधन हो गया है। वे करीब 65 वर्ष के थे। उनके पार्थिव शव को परिजनों द्वारा सड़क मार्ग से रायगढ़ लाया जा रहा है। बीमारी के दौरान भी वे हमेशा लोगों को मार्गदर्शन और हौसला देते रहे और अंतत: जीवन की डोर उनके हाथ से छूट गई । एक बेहतरीन इंसान का आकस्मिक यूं चले जाना उनके परिजनों के अलावा दोस्तों एवं वकालत के साथियों , खेल जगत के लिए अपूर्णीय छति है जिसकी भरपाई असंभव है। मुकुल झा अपने कुशल व्यवहार और मिलनसारित के कारण बहुत ही लोकप्रिय व्यक्तित्व रहे है। सोमवार दोपहर तकरीबन 12 से 2 बजे के आस पास उनका पार्थिव शरीर सड़क मार्ग से रायगढ़ पहुचेगा। वे अपने पीछे एक पुत्र व एक पुत्री व पत्नी सहित भरा पूरा परिवार को रोता बिलखता छोड़ गए। उनके प्रिय मित्रों में वरिष्ठ अधिवक्ता आई पी शर्मा , सुभाष नंदे, विजय शरफ, सुशील रतेरिया , सुभाष पाण्डेय, अनिल रतेरिया , अनूप रतेरिया , राजेश भारद्वाज, सुदीप पाण्डेय , मोहम्मद अबरार , अकरम खान , जयप्रकाश पाण्डेय , सुधांशु गुरु , हर्ष पाहवा , श्रवण बाजपेई , सुनील अग्रवाल (कुक्कू), प्रितपाल सिंह वाधवा (बंटू) , अमरजीत सिंह , लल्ले तिवारी , जितेंद्र चोपड़ा , मुनीर हुसैन , अफरोज डायमंड , रघुवीर वाधवा , संजय कोका , अलकेश श्रीवास्तव , श्रीकांत पाण्डेय , जुगल पाण्डेय , राजेश चतुर्वेदी ,कल्पेश पटेल , प्रवीर शाह , सलीम नियारिया , कृष्णव बाजपेई , विजय बाजपेई, सीबी पाण्डेय , आदि सभी मित्रों, शुभचिंतकों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए इस दुख की बेला में उनके परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की है ।