फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर अश्लील वीडियो व कमेंट्स वायरल…- भारत संपर्क

0
फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर अश्लील वीडियो व कमेंट्स वायरल…- भारत संपर्क

बिलासपुर। थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने फर्जी इंस्टाग्राम प्रोफाइल बनाकर एक युवक की छवि खराब करने एवं परिवार सहित ससुराल पक्ष को अश्लील सामग्री भेजने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी तरुण उपाध्याय (26 वर्ष), निवासी गोंडपारा, थाना सिटी कोतवाली, द्वारा दिनांक 01.04.2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी फोटो और मोबाइल नंबर का उपयोग कर एक फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई है। इस आईडी के माध्यम से उनके परिवार, मंगेतर और परिचितों की तस्वीरें व अश्लील कमेंट्स वायरल किए जा रहे हैं, जिससे उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुँची है।

प्रकरण में थाना सिटी कोतवाली द्वारा धारा 79(3)(5) बीएनएस एवं 67 आईटी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अक्षय प्रमोद साबद्वा (मा.पु.से.) के निर्देशन में साइबर सेल की मदद से मेटा प्लेटफॉर्म से प्राप्त जानकारी के आधार पर तीन आरोपियों की पहचान की गई:

  1. अरूण कुमार कंवर पिता प्रहलाद सिंह कंवर (21 वर्ष), निवासी मानीभाठा, ग्राम पोड़ी, थाना सीपत
  2. संगीता वर्मा पिता श्री राम खिलावन वर्मा (24 वर्ष), निवासी अमलीपारा मस्जिद चौक, ग्राम पोड़ी, थाना सीपत
  3. कौशिल्या कुमारी कंवर पिता चमरा सिंह कंवर (25 वर्ष), निवासी डिपरापारा, ग्राम पोड़ी, थाना सीपत

आरोपियों को सीपत क्षेत्र में दबिश देकर हिरासत में लिया गया। पूछताछ में तीनों ने अपराध स्वीकार किया। उनके पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं।

आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय, सउनि गजेन्द्र शर्मा, आरक्षक गोकुल जांगड़े, धीरेन्द्र सिंह, महिला आरक्षक पुष्पा खरे एवं प्रेम कुमार की विशेष भूमिका रही।


Post Views: 17

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सूरजपुर जिले से 12 हाथियों की हुई एंट्री, 26 हाथी सफोदा बीट…- भारत संपर्क| Asia Cup 2025: 2 चौके- 5 छक्के… अफगानी बल्लेबाज ने तोड़ा सबसे तेज अर्धशतक… – भारत संपर्क| रायगढ़ में एसपी ने ली अपराध समीक्षा बैठक, पुलिसकर्मी हुए सम्मानित, बैठक में सुखा नशा… – भारत संपर्क न्यूज़ …| अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार, 30 लीटर महुआ शराब जब्त — भारत संपर्क| Awarapan 2 Update: इमरान हाशमी की 18 साल पुरानी फिल्म का बनेगा सीक्वल, ‘बैड्स ऑफ… – भारत संपर्क