इंदौर: घरों के बाहर लगे भगवा-ए-हिंद के पोस्टर, लिखा- एक हैं तो सेफ – भारत संपर्क

0
इंदौर: घरों के बाहर लगे भगवा-ए-हिंद के पोस्टर, लिखा- एक हैं तो सेफ – भारत संपर्क

मध्य प्रदेश के इंदौर में गजवा-ए-हिंद के बाद भगवा-ए-हिंद के पोस्टर लगाए गए हैं. भगवा-ए-हिंद के पोस्टर लगाने वाले हिंद राष्ट्र संगठन के राजेश शिरोडकर ने घर-घर जाकर हिन्दू समाज के लोगों को समझाया और उन्हें जागरूक करने का अभियान चलाया है. वहीं राजेश शिरोडकर का कहना है कि जब तक हिन्दू एक नहीं होगा तब तक सेफ नहीं होगा. हम भगवा-ए-हिंद चलाएंगे. हिन्दू समाज को एक करना है और सेफ करना है.
उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं हिंदू समाज भटक जाता है. गलत लोगों के चक्कर में पढ़ जाता है, हमें गलत कार्य नहीं करना है. हम सब को एक रहने की जरूरत है और इसी के लिए यह पोस्टर विभिन्न क्षेत्रों में लगाए गए हैं. राजेश शिरोडकर ने कहा कि 30 नवंबर को बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री आ रहे हैं वो इंदौर के लालबाग में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. जिसके चलते घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर इस तरह के पोस्टर उनके घर के बाहर लगाए जा रहे हैं.
इंदौर में लगे गजवा-ए-हिंद के पोस्टर
हिंद राष्ट्र संगठन के अध्यक्ष राजेश शिरोडकर ने कहा कि फिलहाल इस अभियान की शुरुआत हो गई है और आने वाले दिनों में इंदौर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पोस्टर लगाए जाएंगे. साथ ही कहा कि कुछ लोग इंदौर में गजवा-ए-हिंद के पोस्टर लगा सकते हैं तो हम भगवा-ए-हिंद के पोस्टर क्यों नहीं लगा सकते हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में यह अभियान इसी तरह से जारी रहेगा.
लोगों ने किया समर्थन
वहीं इंदौर में इस तरह के पोस्टर पहली बार लगाए गए हैं, जो सुर्खियों में बने हुए हैं. ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कई अन्य संगठन धीरेंद्र शास्त्री की सभा को लेकर अलग-अलग तरह से युवाओं और समाज के अन्य लोगों को आमंत्रित कर सकते हैं. वहीं जिस तरह के पोस्टर हिंदू राष्ट्र संगठन की तरफ से लगाए जा रहे हैं. उसका लोग समर्थन कर रहे हैं. लोगों कहना है कि इसके लिए समाज के अन्य लोगों को भी आगे आना चाहिए. हालांकि इस भगवा-ए-हिंद के पोस्टर लगने से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PSEB 10th Result 2025: जल्द होंगे नतीजे जारी, जान लें चेक करने के तरीके| गर्मियों में एक महीना रोज सूर्य नमस्कार करने से शरीर में क्या होता है?| शाहरुख-सलमान की फिल्म भी हो चुकी है बैन, ‘फुले’ से पहले इन 5 पिक्चर्स पर हुआ खूब… – भारत संपर्क| संस्कृति की रक्षा और जनकल्याण में आर्य समाज की भूमिका अनुकरणीय : मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच बड़ा बवाल, दो दिग्गजों को बैन करने की उठी मांग, क्या है पूर… – भारत संपर्क