मध्य प्रदेश के विकास में प्रभात झा की भूमिका सदैव स्मरणीय रहेगी मोहन यादव |… – भारत संपर्क

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष प्रभात झा के निधन से शोक की लहर है. उनके निधन परमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गहरा दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रभात झा की तस्वीर के साथ एक भावुक पोस्ट शेयर की. सीएम मोहन यादव ने लिखा- प्रभात झा जी के निधन का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ. बाबा महाकाल दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें.
डॉ. मोहन यादव ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि मध्यप्रदेश के विकास में आपकी उनकी भूमिका सदैव हमें प्रेरित करेगी. उनका निधन राजनैतिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. शोकाकुल परिजनों को इस भीषण वज्रपात को सहने की शक्ति दें.
भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष, वरिष्ठ नेता आदरणीय श्री प्रभात झा जी के निधन का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ।
बाबा महाकाल दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को इस भीषण वज्रपात को सहने की शक्ति दें।
मध्यप्रदेश के विकास में pic.twitter.com/aSRNsOEXiN
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 26, 2024
दिल्ली-पंजाब के भी प्रभारी रहे हैं
प्रभात झा लंबे समय से बीमार थे. गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव उनकी सेहत का हाल चाल जानने अस्पताल पहुंचे थे. प्रभात झा बिहार के मूल निवासी थे. वो एमपी के प्रदेश अध्यक्ष रहने के अलावा दिल्ली और पंजाब के प्रभारी भी रह चुके हैं. 67 वर्षीय प्रभात झा का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव सीतामढ़ी में होगा.
पहले पत्रकार थे प्रभात झा
प्रभात झा राज्यसभा के सांसद भी रह चुके हैं. उन्होंने अपना करियर बतौर पत्रकार शुरू किया था. इसके बाद प्रभात झा राजनीति में आए. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से अपनी राजनीतिक पारी शुरू की थी. साल 2008 में राज्यसभा सदस्य बने. 2010 में प्रभात झा मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष बने. इसके बाद प्रभात झा 2015 में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बने.