सरस्वती महाविद्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न, फलदार…- भारत संपर्क


बिलासपुर। सरस्वती महाविद्यालय सेंदरी, कोनी एवं सर्वो बांगो समाज बिलासपुर के संयुक्त तत्वावधान में रविवार, 27 जुलाई 2025 को महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आम, नींबू, अमरूद, आंवला, जामुन एवं कटहल जैसे फलदार पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के अध्यक्ष श्री ब्रजेंद्र शुक्ला ने की। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा, “वृक्ष केवल ऑक्सीजन के स्रोत नहीं बल्कि मानवता के रक्षक हैं। प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए।” उन्होंने स्वयं पौधे रोपकर युवाओं को पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रेरित किया।
विशिष्ट अतिथि श्रीमती जयश्री सरकार ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता पैदा करते हैं। कोल इंडिया से GM पद से सेवानिवृत्त तथा सरस्वती क्रीड़ा परिषद के सदस्य श्री सुजीत मित्रा ने बताया कि महाविद्यालय एवं परिषद द्वारा समय-समय पर वृक्षारोपण अभियान चलाया जाता रहा है और भविष्य में भी यह कार्य जारी रहेगा।

कार्यक्रम में अतिथि श्री पल्लव धर ने पर्यावरण संरक्षण को भारतीय नागरिक का कर्तव्य बताते हुए छात्रों को जागरूक किया। वहीं प्रो. सुबीर सेन ने कहा कि स्वच्छ, स्वस्थ और समृद्ध भारत के लिए छात्र जीवन में पर्यावरण संरक्षण की आदत डालना जरूरी है।
कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. अक्षत तिवारी ने किया तथा आभार प्रदर्शन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सौमेन ब्रह्मा ने किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के सचिव श्री संतोष तिवारी, वित्त अधिकारी किशोर पाठक, प्राध्यापक डॉ. अजय तिवारी, डॉ. हिमांशु यादव, डॉ. पुष्पेंद्र श्रीवास, कार्यालय सहायक नीतू साहू, नरेंद्र राजपूत, विनोद ठाकुर, सर्वो बांगो समाज की सदस्य सपना जाना सहित 100 से अधिक छात्र-छात्राएं एवं समाज के सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने पोस्टर, नारा लेखन एवं पर्यावरण गीतों के माध्यम से अपनी सहभागिता दी। वृक्षों के संरक्षण के लिए सभी को संकल्प दिलाया गया
Post Views: 5