प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के हितग्राहियों को दिया जा…- भारत संपर्क
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के हितग्राहियों को दिया जा रहा राजमिस्त्री का प्रशिक्षण, प्रोजेक्ट उन्नति के तहत ग्राम पंचायत नोनदरहा में 25 हितग्राहियों को किया जा रहा है प्रशिक्षित
कोरबा। कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशन एवं सीईओ जिला पंचायत दिनेश कुमार नाग के मार्गदर्शन में जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत आवास निर्माण कार्यों को प्राथमिकता से संचालित किया जा रहा है। वही इसी क्रम में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत प्रोजेक्ट उन्नति के तहत मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को आवास निर्माण की गुणवत्ता एवं प्रगति सुनिश्चित करने के लिए राजमिस्त्री कार्य का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वही जनपद पंचायत करतला के ग्राम पंचायत नोनदरहा में स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) कोरबा द्वारा यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण से पूर्व राष्ट्रीय आजीविका मिशन के माध्यम से हितग्राहियों की काउंसलिंग की गई तथा उनकी अभिरुचि के अनुसार उन्हें प्रशिक्षण हेतु चयनित किया गया। वही 18 अगस्त से प्रारंभ हुए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 25 हितग्राहियों को परियोजना समन्वयक गौतम जांगड़े द्वारा प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्यों को बेहतर और गुणवत्ता पूर्ण ढंग से करने संबंधी आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है। वहीं मास्टर ट्रेनर चंदर नायक द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को आवास निर्माण में मजबूती लाने हेतु आवश्यक निर्माण सामग्री के अनुपात, निर्माण कार्य की समयावधि, बरती जाने वाली सावधानियां एवं तकनीकी जानकारियों का विस्तृत प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण लेने वाले ग्रामीण हितग्राहियों ने बताया कि इस प्रशिक्षण से हितग्राहियों में आत्मनिर्भरता की भावना विकसित होगी और वे न केवल स्वयं के आवासों का निर्माण बेहतर तरीके से कर सकेंगे, बल्कि दूसरे लोगों को भी आवास निर्माण के लिए प्रेरित करेंगे। प्रशिक्षण कौशल के साथ आवास निर्माण से भविष्य में रोजगार के अवसर भी प्राप्त कर सकेंगे।