बड़ी ही श्रद्धा से मनाया जाएगा प्रकाश पुरब — भारत संपर्क

0
बड़ी ही श्रद्धा से मनाया जाएगा प्रकाश पुरब — भारत संपर्क

गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा दयालबंद में सिख धर्म के पांचवें गुरु श्री गुरु अर्जन देव जी का प्रकाश पर्व बड़े ही श्रद्धा भावना के साथ मनाया जा रहा है जिसके लिए विशेष तौर गुरुद्वारा साहिब में कीर्तन दरबार सजवाया गया है जिसमें अमनदीप सिंह जी लुधियाना वाले विशेष तौर पर आकर १७ तारीख से लेकर नीता प्रति सुबह एवं शाम को अपने रसमयी कीर्तन द्वारा संगतो को गुरु चरणों से जोड़ रहे हैं सिख धर्म के पांचवें गुरु अर्जन देव जी जिनको शहीदों के सरताज के नाम से जाना जाता है एवं आदि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के रचयिता भी थे गुरु अर्जन देव जी के प्रकाश पुरब की कड़ी को मानते हुए कल 20 तारीख को सुबह 5:30 नाम सिमरन का विशेष दीवान सजाया जाएगा एवं शाम को भी विशेष दीवान का आयोजन किया जाएगा जिसमें विशेष तौर से आए हुए रागी जथा द्वारा कीर्तन दीवान एवं हेड ग्रंथी मानसिंह जी द्वारा कथा विचार की जाएगी समाप्ति रात्रि 9:30 बजे की जाएगी उपरांत गुरु का अटूट लंगर भी बरताया जाएगा

इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु गुरुद्वारा प प्रबंधक कमेटी के सभी सदस्य पंजाबी युवा समिति पंजाबी सेवा समिति पंथ प्रचारक कमेटी खालसा सेवा समिति पंजाबी क्रिकेट क्लब अकाल विंग समिति गुरु तेग बहादुर साहिब समिति स्त्री सत्संग आदर्श महिला समिति श्री सुखमणि साहिब सर्कल गुरमत ज्ञान संस्था सभी का सहयोग है


Post Views: 3

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*वनों में क्रूस गाड़ कर कब्जा कर रहे मिशनरी:गणेश राम, डीलिस्टिंग रैली में…- भारत संपर्क| हैवी मील लेने के बाद ये काम जरूर करती हैं सारा तेंदुलकर, जानें इसके फायदे और…| सीपत पुलिस ने स्कूल चोरी का किया खुलासा, आरोपी व अपचारी बालक…- भारत संपर्क| जलती गाड़ियां, सील बॉर्डर और बेखौफ Gen-Z… नेपाल की खौफनाक तस्वीरें बयां करती TV9 की… – भारत संपर्क| IND vs UAE Playing 11: यूएई के खिलाफ भारत का हैरान करने वाला फैसला, संजू सै… – भारत संपर्क