*प्रमोद गुप्ता लगातार चौथी बार बने रौनियार समाज के अध्यक्ष, बैठक में…- भारत संपर्क

0
*प्रमोद गुप्ता लगातार चौथी बार बने रौनियार समाज के अध्यक्ष, बैठक में…- भारत संपर्क

जशपुरनगर। रौनियार समाज इकाई गडला की मासिक बैठक बंदरचुवां निवासी रामजी गुप्ता के यहाँ रखी गई थी। जिसमे नये इकाई अध्यक्ष के चुनाव हेतु प्रस्ताव रखा गया और नये अध्यक्ष के लिए सर्वसम्मति से पुनः प्रमोद गुप्ता को बनाया गया। बैठक 44 सदस्य में 31 सदस्यों की उपस्थिति रही और सभी के द्वारा ध्वनि मत से प्रस्ताव पारित किया। ज्ञात हो की प्रमोद गुप्ता ने बखूबी 3 कार्यकाल यानी 9 वर्ष अध्यक्ष के रूप में पूरा किया। वे और तीन वर्ष के लिए अध्यक्ष चुने गए। रौनियार समाज इकाई गाडला के सचिव राधेश्याम गुप्ता ने बताया कि हमारे इकाई के नियमवाली में भी कुछ को संशोधन हेतु पटल पर रखा गया। जिसमे लगभग 13/14 नियमों को संशोधन किया गया जो सर्व सम्मति से पारित किया गया।
आने वाले 3 वर्ष में गडला इकाई को और सशक्त बनाने के लिए कदम उठाने की अवस्यकता है। ताकि पूरे छत्तीसगढ़ में गडला इकाई no 1 रहे और हमारे इकाई के लोग मिसाल पेश करें।
उन्होंने बताया कि समाज की आगामी मासिक बैठक दिनाँक 03/07/2024 को कुंजारा निवासी ईश्वर गुप्ता के यहाँ रखी गई है। जिसमे इकाई की कार्यकारिणी का गठन एवं शपथ ग्रहण समारोह भी होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये कैसा नशा मुक्ति केंद्र! शराब छुड़वाने के लिए करते हैं पिटाई, दो मौत के ब… – भारत संपर्क| ‘मैंने न्यूक्लियर वॉर रोका, भारत-पाकिस्तान संघर्ष में गिरे 7 फाइटर जेट, ट्रंप का बड़ा… – भारत संपर्क| भारत में 24.8 कराेड़ छात्र स्कूलों में रजिस्टर्ड, इसमें से 44% प्री प्राइमरी…| आबकारी मंत्री के जिले में अवैध शराब विक्रेताओं की दबंगई,…- भारत संपर्क| अजगर ने किया खरगोश का शिकार, पूजा पाठ कर खरगोश का किया गया…- भारत संपर्क