स्कूलों में शुरू हुई प्री बोर्ड परीक्षाएं- भारत संपर्क

0

स्कूलों में शुरू हुई प्री बोर्ड परीक्षाएं

कोरबा। सरकारी स्कूलों में कक्षा 10 वीं और 12 वीं की प्री – बोर्ड सह जांच परीक्षा सोमवार को शुरु हो गई है। इसे शिक्षा विभाग छात्रों में बोर्ड परीक्षा के प्रति सकारात्मक और आत्मविश्वास के साथ बेहतर प्रदर्शन करने में सहायक बता रहा है। प्री-बोर्ड परीक्षा में स्कूली बच्चों को जिला स्तर पर विषय विशेषज्ञों के द्वारा तैयार किया गया प्रश्न पत्र दिया जा रहा है। बोर्ड परीक्षा की पैटर्न पर यह परीक्षा आयोजित किया जा रहा है। ऐसे में सभी प्राचार्यों को निर्देशित किया है कि प्री – बोर्ड परीक्षा को गंभीरता से ले और परीक्षा परिणाम के बाद कमजोर बच्चों पर विशेष ध्यान देगें। चूंकि इस परीक्षा के माध्यम से बच्चे खुद के स्तर को सुधार कर सकेगें। वही अपनी पठन पाठन शैली को निखारने में मदद मिलती है। इस परीक्षा में अभिभावकों को बच्चों की शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी मिलेगी और आने वाले बोर्ड परीक्षा की तैयारी का पता चलेगा। प्री – बोर्ड परीक्षा आयोजन होने से बच्चों में भयमुक्त वातावरण और बोर्ड परीक्षा के लिए अनुकूल माहौल का निर्माण में सहायक होगा। ऐसे में प्री – बोर्ड परीक्षा में स्कूलों में दर्ज बच्चों को आवश्यक रुप से शामिल करने कहा गया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के 05 अमृत स्टेशनों का किया उद्घाटन – भारत संपर्क न्यूज़ …| *श्री जगन्नाथ मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का भव्य आयोजन, धार्मिक…- भारत संपर्क| ऑपरेशन सिंदूर में चमका भारत का ‘आकाशतीर’ सिस्टम, DRDO प्रमुख को अंतरराष्ट्रीय… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री ने नक्सल मुठभेड़ में शहीद जवान मेहुल भाई को दी…- भारत संपर्क| गुजरात टाइटंस बाहर! RCB और पंजाब की लगी लॉटरी, प्लेऑफ से पहले हुआ बड़ा खेल,… – भारत संपर्क