जनवरी के अंतिम सप्ताह में होगी दसवीं बारहवीं की प्री-बोर्ड…- भारत संपर्क

0

जनवरी के अंतिम सप्ताह में होगी दसवीं बारहवीं की प्री-बोर्ड परीक्षा, गाइडलाइन जारी, स्कूल शिक्षा सचिव ने दिए निर्देश

कोरबा। कक्षा दसवीं बारहवीं की प्री बोर्ड परीक्षा जनवरी के अंतिम सप्ताह में आयोजित करने के निर्देश स्कूल शिक्षा सचिव ने दिए हैं। जिसके तहत अभी से प्लानिंग करने कहा है। परीक्षा बोर्ड की तरह होगा, जिसमें प्री बोर्ड पाठ?क्रम में आयोजित होगी। इसके लिए जरूरी गाइडलाइन जारी कर दिया गया है। इसके लिए प्रदेश के सभी डीईओ को निर्देशित किया गया है कि 10 वीं बारहवीं सिलेबस 10 जनवरी तक पूर्ण करने निर्देशित किया गया है। आदेश में कहा गया है कि सभी डीईओ अभी से प्रत्येक स्कूलों में अभी से तैयारी कर लें। सचिव ने डीईओ से कहा है कि प्रत्येक डीईओ अभी से समय सारिणी की तिथि तय कर लें। प्रश्न पत्र निर्माण के लिए विषयवार समिति का गठन डीईओ करेंगे। प्रश्न पत्र निर्माण के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा निर्धारित ब्लू प्रिंट के अनुसार किया जाएगा। प्रश्न पत्र निर्माण समिति के सदस्यों को ब्लू प्रिंट का प्रशिक्षण समिति के जिले उपलब्ध विषय विशेषज्ञों के द्वारा किया जाएगा। विषय विशेषज्ञों को यथा संभव प्रश्न पत्र निर्माण समिति में रखा जाए। वहीं यह भी कहा गया है कि बोर्ड की दोनों कक्षाओं के विद्यार्थियों को भी ब्लू प्रिंट से परिचय कराया जाए। ताकि वे बोर्ड परीक्षा की तैयारी ब्लू प्रिंट के आधार पर कर सकें।
बॉक्स
अभी कोर्स भी नहीं हो पाया पूरा
बताया जाता है कि अभी 10 वीं 12 वीं बोर्ड की पढ़ाई पूरी नहीं हो पाई है। क्यों कि शिक्षकों को अन्य गतिविधियों में लगा दिया गया है। कई शिक्षकों की ड्यूटी बीएलओ में लगाया गया है तो कई शिक्षक अन्य गतिविधियों में शामिल हैं। ऐसे में कोर्स पूरा करने में शिक्षकों में भी दबाव है। यदि एक माह में पढ़ाई नहीं होती है तो छात्रों को प्री बोर्ड परीक्षा में शामिल होने कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में छात्र फेल भी हो सकते हैं। विडंबना यह है कि यदि दिसंबर जनवरी में पंचायत व नगरीय निकाय का चुनाव हो जाता है कि तो उनकी अध्यापन कार्य और भी प्रभावित होगा। इस बीच प्री बोर्ड की परीक्षा होगी तो छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8000 रुपये की शर्त लगाकर ऋषभ पंत बोले- जसप्रीत बुमराह को पेल दिया, जानिए पर… – भारत संपर्क| *डीपीएस प्रायमरी बालाजी व हायर सेकेंडरी में टर्म-1 के रिजल्ट घोषित, पीटीएम…- भारत संपर्क| न्यूजीलैंड की सांसद ने नाचकर फाड़ी विधेयक की कॉपी, ऐसी गरजीं कि हिल गया पार्लियामेंट;…| टेक्नोलॉजी से होगा देश के गांवों का विकास, इंफोसिस के NR Narayana Murthy ने… – भारत संपर्क| इंदौर: बॉयफ्रेंड से पैचअप के बहाने बुलाया, दोस्तों के साथ मिलकर किया गैंगरे… – भारत संपर्क