Samsung Z Fold की प्री बुकिंग शुरू, ऐसे मिलेंगे 7000 के बेनिफिट | Samsung Galaxy… – भारत संपर्क

0
Samsung Z Fold की प्री बुकिंग शुरू, ऐसे मिलेंगे 7000 के बेनिफिट | Samsung Galaxy… – भारत संपर्क

भारत के सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक्स ब्राण्ड सैमसंग ने अब अपने उपभोक्ताओं के लिए गैलेक्सी जेड सीरीज के अगले फोल्डेबल स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग शुरू करने की घोषणा की है. इस तरह उपभोक्ताओं को खास ऑफर्स के साथ यह स्मार्टफोन जल्दी खरीद सकेंगे.

आपको बता दें सैमसंग का ये नेक्स्ट फोल्डेबल फोन 10 जुलाई को इंडिया में लॉन्च होने जा रहा है. फिलहाल आप इस फोन को सैमसंग की ऑफिशियल साइट पर जाकर बुक कर सकते हैं. आइए जानते हैं सैमसंग फोल्डेबल फोन पर आपको कैसे फायदा मिलेगा.

ये भी पढ़ें

कहां से बुक कर सकते हैं सैमसंग का ये फोन

सैमसंग लवर्स इस फोल्डेबल फोन को Samsung.com, सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर्स, Amazon.in, Flipkart.com और भारत में अग्रणी रिटेल दुकानों पर 2000 रुपए की टोकन देकर गैलेक्सी जेड सीरीज के अगले फोल्डेबल स्मार्टफोन्स को प्री-रिजर्व कर सकते हैं. गैलेक्सी जेड सीरीज के अगले स्मार्टफोन्स को प्री-रिजर्व करने वाले ग्राहकों को इन उत्पादों की खरीदी पर 7000 रुपए तक के बेनिफिट मिलेंगे.

कब लॉन्च होगा सैमसंग का ये फोन

सैमसंग ने हाल ही में यह घोषणा की थी कि वह 10 जुलाई को अपने ग्लोबल इवेंट में नेक्स्ट जनरेशन के गैलेक्सी जेड सीरीज स्मार्टफोन्स एवं इकोसिस्टम डिवाइसेस लॉन्च करेगा. सैमसंग के अनुसार गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट का आयोजन पेरिस में होगा. जिसकी लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी की ऑफिशियल साइट, यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया अकाउंट पर की जाएगी.

Samsung Z Fold में मिलेगा AI फीचर

सैमसंग के अनुसार गैलेक्सी एआई का अगला मोर्चा खुल रहा है. अब नई गैलेक्सी जेड सीरीज और और गैलेक्सी के पूरे इकोसिस्टम में भी गैलेक्सी एआई की ताकत को जानने के लिये तैयार हो जाइये. संभावनाओं की दुनिया में जाने की तैयारी कर लीजिये, क्योंकि हम मोबाइल एआई के नये फेज़ में कदम रख रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

श्री चक्रधर बालिका सदन में डांडिया प्रशिक्षण आरंभ, इनर व्हील क्लब रायगढ़ स्टील सिटी … – भारत संपर्क न्यूज़ …| संजय मिश्रा ने पिता की मौत के बाद छोड़ दिया था मुंबई, ऋषिकेश जाकर ढाबे पर करने… – भारत संपर्क| पाकिस्तान-बांग्लादेश को एक ही दिन में चित करने का मौका, सुपर संडे में दिखेग… – भारत संपर्क| जल संरक्षण के लिए जल-जगार अनुकरणीय पहल: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| 16 साल से ससुराल में कैद, शरीर पर बची सिर्फ खाल… महिला प्रताड़ना की रूह क… – भारत संपर्क