प्रीति जिंटा की टीम ने ऋषभ पंत का उड़ाया मजाक, लखनऊ को हराने के बाद ऐसे लिय… – भारत संपर्क

पंजाब किंग्स ने उड़ाया ऋषभ पंत का मजाक. (Photo: PTI)
IPL 2025 में पंजाब किंग्स एक नए अवतार में दिख रही है. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में ये टीम बिल्कुल निडर होकर खेल रही है. अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस को धूल चटाने के बाद उसने लखनऊ सुपर जायंट्स को उसके घर में रौंद दिया. 1 अप्रैल को हुए मुकाबले में पंजाब ने लखनऊ को 22 गेंद रहते 8 विकेट से हराया. इस दमदार जीत के बाद प्रीति जिंटा की टीम ने लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत का मजाक उड़ाया. उसने श्रेयस अय्यर का एक वीडियो शेयर करते हुए बिना नाम लिए पंत को ट्रोल करने की कोशिश की. साथ ही अपना बदला भी पूरा किया. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर पंत ने ऐसा क्या किया था और जीत के पंजाब की फ्रेंचाइजी उनके पीछे क्यों पड़ गई? चलिए बताते हैं आपको पूरा मामला.
पंत से ऐसे लिया ‘बदला’
पंजाब किंग्स लगातार दो मैचों में दो जीत हासिल कर चुकी है. लेकिन लखनऊ के खिलाफ उसके घर पर मिली जीत के बाद वो उसके कप्तान ऋषभ पंत के पीछे पड़ गई. मुकाबला खत्म होते पंजाब किंग्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें श्रेयस अय्यर शेर की तरह दहाड़ रहे हैं. इसके बाद वो बल्ले को बंदूक की तरह इस्तेमाल करके प्रतिकात्मक रूप से गोली चलाते हुए भी दिखते हैं. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘टेंशन तो ऑक्शन में ही खत्म हो गई थी.’ अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इसका पंत से क्या लेना-देना है. चलिए जानते हैं इसके पीछे की कहानी.
𝐓𝐞𝐧𝐬𝐢𝐨𝐧 toh auction mein hi khatam ho gayi thi! 😉 pic.twitter.com/TnWcg5MxdM
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 1, 2025
पंत ने पंजाब किंग्स को लेकर कही थी ये बात
दरअसल, ऋषभ पंत ने एक इंटरव्यू के दौरान पंजाब को लेकर ऐसी ही बात कही थी. उनकी ये बात फ्रेंचाइजी को चुभ गई थी, जिसका बदला उसने आज पूरा किया है. पंत ने खुलासा किया था कि मेगा ऑक्शन के दौरान उन्हें टेंशन हो गई थी, क्योंकि सबसे ज्यादा पैसा पंजाब के पास ही था. इसलिए उनके पंजाब में जाने का चांस ज्यादा था. लेकिन वो पंजाब किंग्स का हिस्सा नहीं होना चाहते थे. जब लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें खरीदा तो उनकी टेंशन कम हुई. अब प्रीति जिंटा की फ्रेंचाइजी ने पंत की टीम को हराने के बाद चुटकी ली और कहा कि ‘टेंशन तो ऑक्शन में ही खत्म हो गई थी.’