फ्लैट में इस टेक्नोलॉजी से उगाया प्रीमियम गांजा, पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में लिया… – भारत संपर्क
गांजा उगाने में किया टेक्नोलॉजी का यूज
लाइट, कैमरा और पुलिस का एक्शन…कुछ इसी अंदाज में पुलिस ने ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में कार्रवाई की और बिल्डिंग के 10वीं फ्लोर पर प्रीमियम गांजा उगाने वाले सख्श को गिरफ्तार करते हुए 50 गमलों में प्रीमियम गांजा के पौधों को जब्त किया.
कार्रवाई के दौरान पुलिस उस समय चौक गई, जब उन्होंने फ्लैट में एंट्री ली और देखा कि आरोपी ने गांजा उगाने के लिए हाईटेक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. इसके साथ ही वो इस गांजे को डार्क वेब की जरिए बेच भी रहा है. यहां हम आपको ये बता रहे हैं कि आरोपी ने किस हाईटेक टेक्नोलॉजी की मदद से फ्लैट में गांजा उगाना शुरू किया.
बंद फ्लैट में सूरज की रोशनी के लिए किया ये काम
किसी भी पौधे को ग्रोथ के लिए सूरज की रोशनी की जरूरत होती है. ठीक इसी तरीके से गांजे के पौधे को भी बढ़ने के लिए सूरज की रोशनी की जरूरत पड़ती है, लेकिन फ्लैट के अंदर सभी पौधों को सूरज की रोशनी मिलना कठिन था. इसके लिए शातिर अपराधी ने फ्लैट में ऐसी लाइट लगाई जो सनलाइट जैसा माहौल बना देती हैं और पौधे प्रकाश संश्लेषण क्रिया करने लगते हैं.
ये भी पढ़ें
डार्क वेब पर ढूंढता था ग्राहक
ग्रेटर नोएडा पुलिस के लिए पार्श्वनाथ पैनोरमा सोसाइटी के एक फ्लैट में गांजे की अवैध खेती की सूचना मिली थी. इसके बाद थाना बीटा 2, नारकोटिक्स सेल और थाना इकोटेक- 1 पुलिस ने मिलकर आरोपी राहुल के फ्लैट में छापा मारा.
पुलिस के अनुसार आरोपी प्रीमियम क्वालिटी के गांजे को डार्क वेब की मदद से सेल करता था. जिससे नारकोटिक्स और पुलिस के अधिकारी उसकी चालाकी देखकर हैरान रह गए. छापेमारी के दौरान पुलिस ने फ्लैट से लाखों रुपये का गांजा जब्त किया है.
OTT और फिल्मों से सीखा गांजा उगाना
पुलिस के अनुसार आरोपी मेरठ का रहने वाला है और उसने फ्लैट में गांजा उगाने की तकनीक OTT प्लेटफॉर्म और फिल्मों से सीखी थी. वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई के लिए आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसके नेटवर्क में जुड़े हुए लोगों की पड़ताल कर रही है.